विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2021

WTC Final: शख्स ने पूछा,' हरी घास वाली पर क्या होगा', जाफऱ बोले- 'हमारे पास वेजिटेरियन बल्लेबाज है..'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) साउथैम्पटन में 18 जून से खेला जाएगा. ऐतिहासिक फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफऱ (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालो का जवाब दिया,

WTC Final: शख्स ने पूछा,' हरी घास वाली पर क्या होगा', जाफऱ बोले- 'हमारे पास वेजिटेरियन बल्लेबाज है..'
WTC Fianal: शख्स ने पूछा,' हरी घास वाली पर क्या होगा', जाफऱ बोले- ' घबराएं नहीं, हमारे पास वेजिटेरियन बल्लेबाज है..'

भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) साउथैम्पटन में 18 जून से खेला जाएगा. ऐतिहासिक फाइनल से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफऱ (Wasim Jaffer) ने सोशल मीडिया पर फैन्स के सवालो का जवाब दिया, जिसमें उन्हें कई दिलचस्प बातों पर अपनी राय अपने मजाकिया अंदाज में दिया. दरसअल एक शख्स ने जाफर ने ट्वीट करते हुए सवाल किया और पूछा कि , 'साउथैम्पटन की पिच बिल्कुल हरा-भरा नजर आ रही है. इसपर आप क्या करेंगे.' शख्स के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब जाफऱ ने बेहद ही खास अंदाज में दिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने सवाल के जवाब में लिखा, 'घबराने की कोई बात नहीं है. हमारे पास वेजिटेरियन बल्लेबाज हैं.' 

जाफर का यह जवाब विराट कोहली के नाम को लेकर था. दरअसल कुछ दिन पहले कोहली ने ट्वीट कर खुद ही कहा था कि वो वेजिटेरियन हैं. उन्होंने कभी भी वादा नहीं किया था कि वो वीगन हैं. ऐसे में अब जाफऱ ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइऩल के पहले फैन्स के द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब अपने ही ह्यूमर में दिया है. 

WTC Final में होगी रिकॉर्ड्स की बारिश, दनादन बनेंगे एक से बढ़कर एक कमाल के RECORD

इसके अलावा जाफऱ ने टेस्ट चैंपियनशिप के फाइऩल में बल्लेबाजों को कैसे खेलना है इसपर भी अपनी राय सीक्रेट अंदाज में दी थी. जाफर ने भारतीय बल्लेबाजों को सीक्रेट अंदाज में कहा था कि हमारे बल्लेबाजों को फाइनल में वैसे ही बल्लेबाजी करनी है जैसा कि हमारे फिल्मों में पुलिस जिस तरह से अपना काम करती है. यहा ंपर जाफर ने भातीय बल्लेबाजों को लेट बैट चलाने की सलाह दी है.

WTC Final: बुमराह की बीवी ने लिया इंटरव्यू, पूछा- 'सिक्स पैक एब्स' क्यों बनाई, मिला यह जवाब.- Video

बता दें कि भारतीय फिल्मों में पुलिस हमेशा देर से आती है. उसी का उदाहरण लेते हुए जाफर ने भारतीय बल्लेबाजों को यह सलाह दी थी.  भारत और न्यूजीलैंड के बीच अबतक 59 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें भारत ने 21 मैच जीते हैं तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने 12 टेस्ट मैच जीते हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com