विज्ञापन
This Article is From May 14, 2021

ऋद्धिमान साहा ने खुद के फिर से कोविड पॉजिटिव होने पर दी सफाई, किया लोगों से अनुरोध

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने से एक दिन पहले ऋद्धिमान साहा (Wriddhima Saha) और अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद ही टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की गयी थी. तब से लेकर साहा आइसोलेशन में है और अपना उपचार करा रहे हैं

ऋद्धिमान साहा ने खुद के फिर से कोविड पॉजिटिव होने पर दी सफाई, किया लोगों से अनुरोध
साहा का नाम सशर्त इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम में है
नई दिल्ली:

भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने खुद के फिर से कोविड पॉजिटिव होने की खबरों पर सफायी दी है. ध्यान दिला दें कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) के स्थगित होने से एक दिन पहले ऋद्धिमान साहा और अमित मिश्रा कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे और इसके बाद ही टूर्नामेंट को स्थगित करने की घोषणा की गयी थी. तब से लेकर साहा आइसोलेशन में है और अपना उपचार करा रहे हैं. शुक्रवार को ही इस तरह की खबरें आने लगीं की साहा दूसरे टेस्ट में भी पॉजिटिव पाए गए हैं और इस चर्चा के जोर पकड़ने के बाद ही साहा ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सफायी दी है. 

शेन बांड ने कई पहलुओं से मुझे बेहतर गेंदबाज बनाने में मदद की, बुमराह ने किया खुलासा

ऋद्धिमान ने लिखा', 'मेरी क्वांरटीन अवधि अभी समाप्त नहीं हुयी है. प्रक्रिया के तहत मेरी नियमित जांच की गयी और दो टेस्ट भी किए गए. इनमें से एक टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, जबकि दूसरे की पॉजिटिव. मेरी सेहत में सुधार हो रहा है. मैं प्रत्येक शख्स से अनुरोध करता हूं कि पूरे संदर्भ को  बिना जाने भ्रमित करने वाली स्टोरियां/जानकारी न फैलाएं.'

जब तेंदुलकर ने जबर्दस्त ठुकाई से आज के ही दिन खत्म किया इस गेंदबाज का करियर VIDEO

ऐसा लिखकर साहा ने अपने बारे में उल्टा-सीधा सूचनाएं साझा कर रहे लोगों को मैसेज दिया है. चर्चाएं इस तरह की थीं कि साझा का दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है. जबकि पॉजिटिव आना और दो टेस्ट में एक में निगेटिव और पॉजिटिव आना दो अलग-अलग बातें हैं. बता दें कि इग्लैंड दौरे में सेलेक्टरों ने साहा को भारतीय टीम में इस आधार पर जगह दी है कि उन्हें फिटनेस टेस्ट पास करना होगा. और यहां सकारात्मक बात यह है कि साहा खुद कह रहे हैं कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है. 

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़  रुपये में बिके थे. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: