विज्ञापन
This Article is From Jan 24, 2023

कुश्ती महासंघ के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित खेल मंत्रालय की समिति से नाखुश पहलवान

पहलवानों ने बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया और डब्ल्यूएफआई प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग की. पहलवानों ने यह भी मांग की कि डब्ल्यूएफआई को तुरंत भंग कर एक नया पैनल बनाया जाए, जिसमें पहलवान भी शामिल हों.

कुश्ती महासंघ के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए गठित खेल मंत्रालय की समिति से नाखुश पहलवान
नई दिल्ली:

भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अधिकारियों के खिलाफ यौन आरोपों की जांच करने के लिए खेल मंत्रालय द्वारा एक निरीक्षण समिति का गठन करने के एक दिन बाद, विनेश फोगट और बजरंग पुनिया सहित शीर्ष पहलवानों ने ट्वीट किया कि कमेटी बनाने से पहले उनसे राय नहीं ली गई. बॉक्सिंग महान मैरी कॉम को पांच सदस्यीय निगरानी समिति के प्रमुख के रूप में नामित किया गया था जो डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों की जांच करेंगी. सरकार द्वारा नियुक्त समिति अगले एक महीने के लिए WFI के दिन-प्रतिदिन के मामलों को भी चलाएगी.

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की थी पैनल की घोषणा

पैनल के अन्य सदस्यों में ओलंपिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, पूर्व-टॉप्स सीईओ राजगोपालन और पूर्व SAI कार्यकारी निदेशक राधिका श्रीमान भी शामिल हैं. विनेश फोगट ने एक ट्वीट में लिखा, "हमें आश्वासन दिया गया था कि ओवरसाइट कमेटी के गठन से पहले हमसे सलाह ली जाएगी. यह बहुत दुख की बात है कि इस समिति के गठन से पहले हमसे सलाह भी नहीं ली गई." पैनल की घोषणा खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को की थी. बता दें कि डब्ल्यूएफआई और उसके प्रमुख के खिलाफ विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और रवि दहिया सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवानों के तीन दिवसीय धरने के बाद शनिवार को ठाकुर ने समिति बनाने का फैसला किया था.

इस शर्त पर धरना किया था समाप्त

पहलवानों ने शुक्रवार देर रात ठाकुर के साथ दूसरे दौर की वार्ता में सफलता मिलने के बाद अपना विरोध समाप्त किया.  "WFI के अध्यक्ष अपने कर्तव्यों का निर्वहन नहीं करेंगे और WFI के दिन-प्रतिदिन के मामलों से दूर रहेंगे. WFI के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को ओवरसाइट कमेटी द्वारा उनकी अनिवार्य अवधि तक देखा जाएगा और यह गंभीर जांच भी करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि "ओवरसाइट कमेटी विश्व चैंपियन मैरी कॉम की अध्यक्षता में होगी. उनके साथ, योगेश्वर दत्त, एमओसी सदस्य और द्रोणाचार्य अवार्डी तृप्ति मुर्गुंडे, पूर्व टॉप्स सीईओ राजगोपालन और पूर्व ईडी टीम, SAI रेडिका श्रीमान समिति का हिस्सा होंगे.

इन कार्यों को संभालेगी समिति

"अगले एक महीने में, यह समिति सभी पक्षों से बात करने के बाद यौन आरोपों और अन्य आरोपों की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट देगी. तब तक डब्ल्यूएफआई के सभी दिन-प्रतिदिन के फैसले और कामकाज इस समिति द्वारा देखे जाएंगे." डब्ल्यूएफआई प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा गठित सात सदस्यीय समिति में मेरीकॉम और योगेश्वर दोनों ही शामिल हैं. महान मुक्केबाज मैरी कॉम और पहलवान योगेश्वर दत्त के अलावा, IOA पैनल में तीरंदाज डोला बनर्जी और भारतीय भारोत्तोलन महासंघ (IWLF) के अध्यक्ष और IOA के कोषाध्यक्ष सहदेव यादव शामिल हैं. आईओए समिति के अन्य सदस्यों में पूर्व शटलर और आईओए के संयुक्त सचिव अलकनंदा अशोक के अलावा दो अधिवक्ता तलिश रे और श्लोक चंद्र शामिल हैं, जो इसके उपाध्यक्ष हैं.

पहलवानों ने की थी ये मांग

युवा अंशु मलिक, संगीता फोगट और सोनम मलिक सहित अन्य आंदोलनकारी पहलवानों ने बुधवार को जंतर-मंतर पर धरना शुरू कर दिया और डब्ल्यूएफआई प्रमुख को बर्खास्त करने की मांग की. पहलवानों ने यह भी मांग की कि डब्ल्यूएफआई को तुरंत भंग कर एक नया पैनल बनाया जाए, जिसमें पहलवान भी शामिल हों.
 

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com