विज्ञापन
This Article is From Aug 23, 2016

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढा कमेटी में तकरार बढ़ने की आशंका

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढा कमेटी में तकरार बढ़ने की आशंका
लोढा कमेटी (फाइल फोटो)
मुंबई: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और लोढा कमेटी में तकरार बढ़ने की आशंका बढ़ गई है. बीसीसीआई को लोढा कमेटी के 15 सूत्रीय सुझावों के पहले चरण को 15 अक्तूबर तक लागू कर 25 अगस्त तक अनुपालन रिपोर्ट सौंपनी थी लेकिन फिलहाल उसने इस मामले में पुनर्विचार याचिका की बात कहकर टकराव की ओर इशारा कर दिया है.

सोमवार को बोर्ड की कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि 21 सितंबर को मुंबई बीसीसीआई हेडक्वॉर्टर में उसकी सालाना आम बैठक आयोजित होगी. घरेलू क्रिकेट भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगा, लोढा कमेटी के 15 सूत्रीय सुधारों के पहले चरण का भी इंतजार करना होगा. यही नहीं बोर्ड ने घरेलू क्रिकेट का कार्यक्रम भी तय कर लिया है, जबकि लोढा कमेटी का सुझाव था कि पहले बिहार और पूर्वोत्तर के राज्य सदस्य बनें, फिर मैच का शेड्यूल बनेगा.

बोर्ड के एजीएम को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तहत लोढा कमेटी अमान्य करार दे सकती है, लेकिन फिलहाल बीसीसीआई हथियार डालने के मूड में नहीं है. एशियन क्रिकेट काउंसिल में नेपाल, श्रीलंका और भारत के बोर्ड में बढ़ते कथित बाहरी हस्तक्षेप के सवालों को उठाकर भी निशाना लोढा कमेटी को ही बनाया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, लोढा कमेटी, क्रिकेट, तकरार, लोढा कमेटी की रिपोर्ट, BCCI, Lodha Commission, Cricket
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com