विज्ञापन
This Article is From Feb 13, 2023

WPL Auction 2023: यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

Women's Premier League Auction 2023: भारतीय महिला खिलाड़ियों पर नीलामी में बरसी रकम पाकिस्तानी फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है

WPL Auction 2023: यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी
WPL Auction 2023:
नई दिल्ली:

मुंबई में चल रही वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2022) में खिलाड़ियों की नीलामी में जहां स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा सहित कई बड़े भारतीय नामों पर जमकर पैसा बरसा, तो वहीं एक भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी ऐसी भी रही, जिसका स्टारडम स्मृति और शेफाली के स्तर का भले ही न हो, लेकिन उसने पैसों के मामले में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मेजबान पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाले बड़े-बड़े नामों को पीछे छोड़ दिया. आपको बता दें कि पीएसएल में पाकिस्तान के सबसे महंगे क्रिकेटर उसके टी20 उपकप्तान शादाब खान हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई है.  शादाब खान को इस्लामाबाद युनाइटेड ने एक लाख सत्तर हजार डॉलर (1,40,65,460 भारतीय रुपये) में खरीदा था, लेकिन वीमेंस प्रीमियर लीग में भारतीय पेसर रेनुका सिंह ने शादाब खान सहित एक नहीं, कई पाकिस्तानी बड़े नामों को पानी पिला दिया है.  

SPECIAL STORY:

इन 3 अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय खिलाड़ियों की भी लगी लॉटरी

मंधाना ने पैसे में पाकिस्तान कप्तान बाबर को मीलों पीछे छोड़ा, जानें आजम की PSL से कमायी

यह भारतीय वीमेन पेसर पैसे के मामले में इन दिग्गज पाकिस्तानी पुरुष सितारों पर पड़ी भारी

पीएसएल में बाकी पाकिस्तानी खिलाड़ियों की सालाना फीस की बात करें, तो  हैदरअली को भारतीय रकम में करीब एक करोड़ चालीस लाख, फखर जमां को एक करोड़ सात लाख, उसके स्टार विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को भी करीब करोड़ सात लाख और पेसर नसीम शाह को भी इतनी ही रकम मिलती है. लेकिन इन सभी को रेनुका सिंह ने मीलो पी छोड़ दिया. 

रेनुका सिंह को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने एक करोड़ पचास लाख रुपये में खरीदा है. और रेनुका सिंह को मिलने वाली रकम की सोशल मीडिया पर चर्चा जोर-शोर से चल रही है. वैसे जब नीलामी चल रही है, तो यहां कई ऐसी भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी भी हैं, जो पाकिस्तानी सितारों को मात दे सकती हैं. और इनमें सबसे ऊपर नाम श्वेता सहरावत का है, जो पिछले दिनों खत्म हुए अंडर-19 विश्व कप में एक बड़ी स्टार बल्लेबाज के रूप में उभरीं.

VIDEO: बाकी वीडियो देखने के लिए हमारा चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com