
बहुप्रतीक्षित वीमेंस प्रीमियर लीग (women premier league 2023) को लेकर फैंस और उद्योग जगत में खासा उत्साह है. लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी आज होने जा रही है, लेकिन सोशल मीडिया कमेंट और मीम्स से अभी से ही सजना शुरू हो गया है. प्रशंसकों के बीच नीलामी को लेकर बहुत ही ज्यादा उत्साह है, तो कुछ ऐसा ही पूर्व और वर्तमान क्रिकेटरों में भी महूसस किया जा सकता है. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी होने वाली लीग को लेकर संदेश जारी किया है. वहीं, फैंस की निगाहें और चर्चा इसी बात को लेकर हो रही हैं कि कौन-कौन सी खिलाड़ियों को मोटी रकम मिल सकती है. चलिए जान लीजिए वीमेंस प्रीमियर लीग से जुड़े तमाम वे सवाल, जो आपके ज़हन में कौंध रहे हैं.
करीब 409 खिलाड़ियों की नीलामी होगी
रविवार को होने वाली नीलामी को लेकर फैंस के बीच खासा उत्साह है. और वे इस नीलामी को देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार लगभग 409 खिलाड़ियों की बोली लगेगी. हालांकि, कुल मिलाकर 1525 वीमेन खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है.
यह है टीमों का पर्स
प्रत्येक टीम के पास अपने-अपने 18 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए 12 करोड़ रुपये का पर्स है. मतलब साफ है कि फ्रेंचाइजी मालिकों को इस रकम के भीतर ही खिलाड़ियों को खरीदना होगा.
इतना बेस प्राइस है खिलाड़ियों का
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बेस प्राइस की तीन कैटिगरी निर्धारित की गयी हैं. ये कैटेगिरी 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये है. भारत की दो स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर ने अपना बेस ब्राइस पचास लाख रुपये तय किया है. वहीं, अनकैप्ड (गैर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) का बेस प्राइस 10 और बीस लाख रुपये तय किया गया है.
कुल इतने खिलाड़ियों की बिक्री होगी
किसी भी टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या 18 हो सकती है और कुल मिलाकर यहां करीब 90 खिलाड़ियों के बिकने की उम्मीद हैं.
पांच टीमें हिस्सा लेंगी लीग में
वीमेंस प्रीमियर लीग में कुल मिलाक पांच टीमें एक-दूसरे के खिलाफ खेलने जा रही हैं. ये टीम बेंगलोर, गुजरात जायंट्स, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स हैं, जो एक-दूसरे से भिड़ेंगी. चलिए कुछ अहम सवालों के जवाब भी जान लीजिए:
प्र: wpl की नीलामी कब होगी?
उ: WPL नीलामी सोमवार (फरवरी 12) को मुंबई में होगी
प्र: WPL नीलामी कितने बजे शुरू होगी?
उ: भारतीय समयानुसार नीलामी 2:30 बजे से शुरू होगी. प्रतियोगिता की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप्प पर प्रसारित होगी
प्र: किस चैनल पर WPL नीलामी का सीधा प्रसारण होगा?
उ: नीलामी का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क से जुड़े चैनल पर होगा
--- ये भी पढ़ें ---
* "महेश पीथिया तो इन्हें चूना लगा गया", जीत में अश्विन के पंजा जड़ने पर फैंस ने कुछ ऐसे रिएक्ट किया
* भारत ने WTC Final के लिए बढ़ाया जीत प्रतिशत, जानें किसकी बची उम्मीदें, कौन हुआ होड़ से बाहर
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं