
WPL 2025 Prize Money: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) 2025 के फाइनल (WPL 2025, Final) मुकाबले में मुंबई इंडियंस वूमेन टीम ने दिल्ली कैपिटल्स वूमेन को 8 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन बनाए, जिसके जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 141 रन ही बना सकीॉ. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 'प्लेयर ऑफ द मैच' का पुरस्कार जीता, जबकि नेट साइवर-ब्रंट को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. बता दें कि मुंबई की जीत ने टीम मालामाल कर दिया है, वहीं, हारने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स वूमेन टीम पर पैसों की बारिश हुई है. ऐसे में जानते हैं कि विजेता टीम को खिताब जीतने पर कितनी राशी मिली है.
WPL 2025 Winner Prize Money:
विजेता टीम- मुंबई इंडियंस वूमेन- 6 करोड़
उपविजेता टीम- दिल्ली कैपिटल्स वूमेन- 3 करोड़ रुपये
ऑरेंज कैप- नेट साइवर-ब्रंट - 5 लाख रुपये
पर्पल कैप- अमेलिया केर - 5 लाख
🏆 Mumbai Indians - #𝗧𝗔𝗧𝗔𝗪𝗣𝗟 𝟮𝟬𝟮𝟱 𝗖. 𝗛. 𝗔. 𝗠. 𝗣. 𝗜. 𝗢. 𝗡. 𝗦 🏆
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) March 15, 2025
Scorecard ▶ https://t.co/2dFmlnwxVj #DCvMI | #Final | @mipaltan pic.twitter.com/JOV98PFNwq
आखिरी ओवर तक चला मैच. आखिर में मुंबई ने मारी बाजी
फाइनल मैच आखिरी ओवर तक गया. दिल्ली की टीम ने आखिरी ओवर तक मैच को जीतने की कोशिश की लेकिन आखिर में किस्मत मुंबई इंडियंस के साथ थी. मरिज़नने कप्प ने 26 गेंदों में 40 और निकी प्रसाद ने 23 गेंदों में 25 रन बनाकर दिल्ली को मैच में बनाए रखा लेकिन मैच को जीता नहीं पाई. दिल्ली लक्ष्य से 9 रन दूर रह गई और मुंबई इंडियंस वूमन इस मैच को 8 रनों से जीतने में सफल रही.
मुंबइ इंडियंस की कप्तान Harmanpreet Kaur को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. हरमनप्रीत कौर ने मैच में शानदार 66 रन की पारी खेली थी. इसके अलावा नैट साइवर-ब्रंट को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया.
(भाषा के इनपुट के साथ)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं