विज्ञापन
This Article is From Mar 14, 2023

'हमारा भविष्य अभी भी हमारे हाथों में है', WPL के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर गुजरात की कोच बोलीं

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की टीम ( Gujarat Giants) इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. गुजरात जायंट्स ने अबतक 4 मैच में केवल एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब गुजरात की टीम अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलने वाली है.

'हमारा भविष्य अभी भी हमारे हाथों में है', WPL के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर गुजरात की कोच बोलीं
Gujarat Giants coach ने कही दिल छूने वाली बात

महिला प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स की टीम ( Gujarat Giants) इस समय प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. गुजरात जायंट्स ने अबतक 4 मैच में केवल एक मैच में ही जीत हासिल कर पाई और 3 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. अब गुजरात की टीम अपना अगला मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेलने वाली है. मुंबई के अलावा गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी और यूपी वॉरियर्स के साथ मैच खेलने वाली है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए गुजरात को दमदार खेल दिखाया होगा. वहीं मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले गुजरात की कोच राचेल हेन्स (Rachel Haynes) ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद पर बयान दिया है और कहा है कि हमारा भविष्य हमारे ही हाथ में हैं. 

अपने बयान में उन्होंने कहा कि, 'पहला मैच वास्तव में हमारे टीम में मौजूद युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अवसर था.  हो सकता है कि वे शुरुआत में अभिभूत हो गए हों, लेकिन उन्हें जो अनुभव मिला है उससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. हमने अपने पहले गेम के बाद अपना ध्यान काफी अच्छी तरह से बदल लिया है, हमने पूरे टूर्नामेंट में देखा है कि हर टीम उतार-चढ़ाव से गुजरेगी, जो कि टी20 क्रिकेट की एक प्रकृति है.'

वहीं, उन्होंने आगे ये भी कहा कि, 'हमारे लिए यह अच्छी बात है कि हम फिर से वापस CCI Stadium में खेलने वाला हैं, जहां हमने मैच जीते हैं. यह हमारे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देगा. सच्चाई यह है कि हमारा फ्यूचर हमारे हाथ में हैं. हमें फोकस होकर खेलना होगा. ऐसा करने में हम सफल रहे तो यकीनन फाइनल में पहुंचेंगे. मुख्य कोच के तौर पर आपको खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहना होता है. मुझे यहां जो टीम मिली है, वह बेहद ही सकारात्मक है और इसने मेरे काम को मजेदार कर दिया है.'

इसके अलावा टीम के मेंटॉर ने मिताली राज (mithali raj) ने कहा कि, लीग स्टेज में हमने केवल एक मैच जीता है, हम ऐसा परिणाम नहीं चाहते हैं. लेकिन अभी भी टूर्नामेंट खुला हुआ है. हम फाइनल में पहुंच सकते हैं. हमें आगे बेहतरीन खेल दिखाना होगा. इसके साथ-साथ मिताली राज ने आगे कहा, 'हमारी टीम में अश्विनी, दयालन और अन्य जैसे कई प्रतिभाशाली अंडर-19 खिलाड़ी हैं,  यह सिर्फ उनकी मानसिक मजबूती पर काम करने की बात है, उन्हें एक मंच देने की और मुझे यकीन है कि एक-दो सीजन में वे और भी तैयार हो जाएंगे.'

--- ये भी पढ़ें ---

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: