
Sybrand Engelbrecht and Logan van Beek: श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स (NED vs SL World Cup) के बल्लेबाज साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक (Sybrand Engelbrecht, Logan van Beek) ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 130 रन की साझेदारी की, दोनों ने मिलकर वर्ल्ड कप में एक कमाल का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वर्ल्ड कप के इतिहास में सातवें विकेट के लिए की गई यह सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड है. ऐसा कर उन्होंने कपिल देव और सैयद किरमानी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. दोनों ने मिलकर 1983 के वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के लिए सातवें विकेट के लिए 126 रनों की नाबाद साझेदारी की थी. (SL vs NED)
वर्ल्ड कप में 7वें विकेट या उससे नीचलें क्रम के लिए की गई सबसे बड़ी साझेदारी
130 - साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, लोगान वैन बीक (NED) बनाम एसएल, लखनऊ, 2023
126* - कपिल देव, सैयद किरमानी (IND)Vs ZIM, ट्यूनब्रिज वेल्स, 1983
117 - इयान बुचरट, डेव हॉटन (ZIM) Vs न्यूजीलैंड, हैदराबाद, 1987
116 - एमएस धोनी, रवींद्र जडेजा (IND) Vs NZ, मैनचेस्टर, 2019
वहीं, श्रीलंका के खिलाफ मैच में नीदरलैंड्स ने पहले खेलते हुए 262 रन बनाए हैं. साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 70 रन की पारी खेली तो वहीं, लोगान वैन बीक 59 रन बनाकर आउट हुए. दोनों ने मिलकर 130 रन की साझेदारी की जिसके कारण ही नीदरलैंड्स 263 रन बना पाने में सफल रही. बता दें कि एक समय नीदरलैंड्स के 6 विकेट 91 रन पर गिर गए थे. लेकिन इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की.
वर्ल्ड कप में में नीदरलैंड द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा टीम स्कोर
314/4 Vs नामीबिया, ब्लोमफ़ोन्टेन, 2003
306 Vs आयरलैंड, कोलकाता, 2011
292/6 Vs इंग्लैंड, नागपुर, 2011
262 Vs श्रीलंका, लखनऊ, 2023
245/8 VS दक्षिण अफ्रीका, धर्मशाला, 2023
श्रीलंका की ओर से गेंदबाजी करते हुए दिलशान मदुशंका, कसुन राजिथा ने 4-4 विकेट लिए. बता दें कि यह पहला मौका है जब वनडे में नीदरलैंड के लिए नंबर 6 या उससे नीचे के दो बल्लेबाजों ने 50 से अधिक स्कोर बनाकर महफिल लूट ली.
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: क्या अंपायर ने वाइड न देकर Virat Kohli की मदद की, वसीम अकरम ने दिया करारा जवाब
यह भी पढ़ें: Mitchell Marsh के शतक से ODI World Cup में बना अनोखा संयोग, 48 साल के इतिहास में केवल दूसरी बार हुआ ऐसा
श्रीलंका (प्लेइंग XI): पथुम निसांका, कुसल परेरा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर/कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुशान हेमंथा, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, दिलशान मदुशंका
नीदरलैंड्स (प्लेइंग XI): विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, बास डी लीडे, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं