विज्ञापन
This Article is From Oct 27, 2023

Pakistan vs South Africa: क्या पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बचा पाएंगे ये खिलाड़ी, प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Pakistan vs South Africa: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम हो जाएंगे और टीम को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा.

Pakistan vs South Africa: क्या पाकिस्तान को सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने से बचा पाएंगे ये खिलाड़ी, प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण
Pakistan vs South Africa: प्लेइंग XI को लेकर ऐसा बन रहा समीकरण

Pakistan vs South Africa पाकिस्तान चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईसीसी वनडे विश्व कप के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने होगा. यह मुकाबला पाकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर टीम आज हारी तो उसके लिए आगे की राह काफी मुश्किल हो जाएगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने के चांस काफी कम हो जाएंगे और टीम को दूसरी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा. ऐसे में पाकिस्तान आज अपनी जी-जान लगा देगा. दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका है, जिसने टूर्ननामेंट में दो बार 350 से अधिक का स्कोर खड़ा किया है. दक्षिण अफ्रीका ने पांच खेले मुकाबलों में से चार में जीत दर्ज की है. ऐसे में अफ्रीकी टीम की कोशिश होगी कि वो आज के मैच में जीत दर्ज करके सेमीफाइनल के लिए अपनी स्थिति को और मजबूत करे.

कैसी रहेगी पिच (Pakistan vs South Africa Match Pitch Report)

जब बल्लेबाज इस पिच की गति और उछाल से सहज हो जाते हैं, तो वे बड़ा स्कोर बना सकते हैं, लेकिन स्पिनरों से सावधान रहने की जरूरत है. धीमी पिच पावर हिटर्स के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. खेल की शुरुआत में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है. बाद में स्पिनरों को अधिक मदद मिलती है और बल्लेबाजी कठिन हो जाती है.

ऐसा है दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड (Pakistan vs South Africa Head to Head Record)

बात अगर आंकड़ों की करें तो दोनों टीमें 82 बार वनडे में एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं और इस दौरान पाकिस्तान ने 30 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान 51 मैचों में जीत दर्ज की है. वहीं विश्व कप में दोनों टीमें पांच बार एक दूसरे के आमने-सामने आई हैं. दक्षिण अफ्रीका ने इस दौरान तीन मैच जीते हैं तो पाकिस्तान ने दो मैचों में जीत दर्ज की है.

कहां देख पाएंगे लाइव

आईसीसी वनडे विश्व कप के सभी मैचों का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा है. जबकि डिज्नी हॉटस्टार पर मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग उलबल्ध होगी.

संभावित प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान संभावित प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक/फखर जमान, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ/मोहम्मद वसीम जूनियर

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जेनसन, गेराल्ड कोएत्ज़ी, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लिज़ाद विलियम्स/तबरेज़ शम्सी

यह भी पढ़ें: World Cup 2023, ENG vs SL: "हमारी टीम को कम करके..." इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद श्रीलंकाई स्पिनर ने विश्व चैंपियन पर कसा तंज

यह भी पढ़ें: SA vs PAK: "अगर हमें मौका मिला.." मैच से पहले टेम्बा बावुमा ने दी पाकिस्तानी को चेतावनी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com