South Africa vs Pakistan: ICC Cricket World Cup 2023 के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका का सामना पाकिस्तान से होगा. जहां एक तरफ दक्षिण अफ्रीका टूर्नामेंट की अपनी पांचवीं जीत दर्ज करना चाहेगी तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की कोशिश होगी कि वो जीत के साथ सेमीफाइनल के लिए अपनी उम्मीद बचाए रखे. पाकिस्तान को अगर आज के मुकाबले में हार मिली को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए उसे दूसरी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा. वहीं इस मुकाबले से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने स्वीकार किया कि टीम विश्व कप मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ पहले फील्डिंग करने के लिए उत्सुक होगा. दक्षिण अफ्रीकी टीम ने विश्व कप में अभी तक कई मैचों में पहले बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट में दो सर्वोच्च स्कोर बनाए हैं.
दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ 399/7 और बांग्लादेश के खिलाफ 382/5 का स्कोर बनाकर मुंबई में अपने दो मैचों में बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच का फायदा उठाया और 100 से अधिक रनों से बड़ी जीत दर्ज की. टीम को टूर्नामेंट में एकमात्र हार लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर बावुमा ने चेन्नई में मीडिया से कहा,"मैंने पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान का मैच देखा और ऐसा लगा कि रोशनी में बल्लेबाजी करना काफी बेहतर होगा. इसलिए, मुझे लगता है कि कम से कम बल्लेबाजी के नजरिए से तो यह आकर्षण है."
टेम्बा बावुमा ने आगे कहा,"स्पष्ट रूप से हमें इस तथ्य पर विचार करने की आवश्यकता है कि पहले बल्लेबाजी करने में हमें काफी सफलता मिली है. इसलिए मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे अभी यह निर्णय लेने की जरूरत नहीं है. लेकिन, मुझे लगता है कि हम कहीं न कहीं इसके बारे में जानते हैं टूर्नामेंट में हमें दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी."
बावुमा ने कहा, "बल्लेबाजों के रूप में हमने जो बातचीत की है, वह यह है कि हम कैसे उसी प्रक्रिया का पालन कर सकते हैं जो हम पहले बल्लेबाजी करते समय अपनाते हैं."
उन्होंने कहा, "यहां चेन्नई में बल्लेबाजी करने की प्रक्रिया अपने आप में बदलने वाली नहीं है. हम विकेट का आकलन करेंगे और मुझे लगता है कि हम कैसे सफल हो सकते हैं, इसके विकल्प लेकर आएंगे."
बावुमा ने पाकिस्तान की गेंदबाजी लाइन-अप को चेतावनी दी कि अगर पिच अनुकूल रही तो उनकी टीम एक और बड़ा स्कोर खड़ा करने से नहीं चूकेगी. उन्होंने कहा, "अगर हमारे लिए 350 रन बनाने का मौका है, तो हम ऐसा करेंगे. अगर नहीं, तो हम यह सुनिश्चित करेंगे कि हमारे सामने जो हो रहा है, हम उसे उसमें सर्वश्रेष्ठ खेलें."
बावुमा ने यह भी पुष्टि की कि स्पिनर तबरेज़ शम्सी के आने के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव होंगे. बावुमा ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान ने अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के करीब भी नहीं खेला है लेकिन दक्षिण अफ्रीका कुछ भी हल्के में नहीं लेगा. पाकिस्तान के प्रदर्शन पर बावुमा ने कहा,"वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ हमारा रिकॉर्ड अच्छा नहीं है. उनकी टीम के आसपास जो कुछ भी हो रहा है, जो चीजें उनके लिए अच्छी नहीं हो रही हैं.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं