विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2023

"अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको.", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के बेतुके बयान पर भड़के मोहम्मद शमी, जमकर लगाई क्लास

World Cup 2023: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के बयान की खूब आलोचना हुई है, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी हसन रजा के बयान को गलत बताया था और कहा था कि ऐसे बयान को सुनकर उन्हें शर्म आती है. वहीं, अब खुद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसन रजा के ऐसे बयान पर रिएक्ट किया है. 

"अपने वसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको.", पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के बेतुके बयान पर भड़के मोहम्मद शमी, जमकर लगाई क्लास
Mohammed Shami ने पाकिस्तानी खिलाड़ी की बोलती बंद की

Mohammed Shami: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने भारतीय गेंदबाजों को देखकर बेतुका बयान दिया था कि उन्हें अलग से गेंद दी जा रही है जिसके कारण ही भारतीय गेंदबाजों का परफॉर्मेंस दूसरे देश के गेंदबाजों से बेहतर हो रहा है. एक ओर जहां भारतीय गेंदबाज गजब की स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दूसरे देश के गेंदबाज उसी परिस्थिती में बेदम नजर आ रहे हैं. हसन रजा ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल गेंद की जा रही है जिसके कारण ही उनका परफॉर्मेंस कमाल का हो रहा है. 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के इस बयान की खूब आलोचना हुआ है, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी हसन रजा के बयान को गलत बताया था और कहा था कि ऐसे बयान को सुनकर उन्हें शर्म आती है. वहीं, अब खुद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसन रजा के ऐसे बयान पर रिएक्ट किया है. 

शमी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर की क्लास लगा दी और अपने पोस्ट में जमकर लताड़ लगाई है. शमी ने लिखा, "शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना की फालतू बकवास पर.. कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय किया करो. छी यार आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है. आप प्लेयर ही थे ना.  वसीम भाई ने समझाया था फिर भी.. हाहाहा... अपने खिलाड़ीनवसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको."

शमी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की है और 4 मैच में 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. शमी ने अबतक कुल 47 विकेट भारत के लिए वर्ल्ड कप में हासिल कर लिए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com