
Mohammed Shami: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर हसन रजा ने भारतीय गेंदबाजों को देखकर बेतुका बयान दिया था कि उन्हें अलग से गेंद दी जा रही है जिसके कारण ही भारतीय गेंदबाजों का परफॉर्मेंस दूसरे देश के गेंदबाजों से बेहतर हो रहा है. एक ओर जहां भारतीय गेंदबाज गजब की स्विंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को हैरान कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर दूसरे देश के गेंदबाज उसी परिस्थिती में बेदम नजर आ रहे हैं. हसन रजा ने कहा था कि भारतीय गेंदबाजों को स्पेशल गेंद की जा रही है जिसके कारण ही उनका परफॉर्मेंस कमाल का हो रहा है.
Hahhaha thanks bhai love you ❤️ bhai ye log alag duniya k loge hai ye log dusre ka success se jalte hai or apna ko chupane k liye ye harkate kar rahe hai bus ye to wahin hai just like a wow 😀😀😀😀 @Umeshnni https://t.co/FiExj6Oq1F
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) November 8, 2023
पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी के इस बयान की खूब आलोचना हुआ है, पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने भी हसन रजा के बयान को गलत बताया था और कहा था कि ऐसे बयान को सुनकर उन्हें शर्म आती है. वहीं, अब खुद भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने हसन रजा के ऐसे बयान पर रिएक्ट किया है.
शमी ने सोशल मीडिया इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर की क्लास लगा दी और अपने पोस्ट में जमकर लताड़ लगाई है. शमी ने लिखा, "शर्म करो यार गेम पर फोकस करो ना की फालतू बकवास पर.. कभी तो दूसरे की सक्सेस को एन्जॉय किया करो. छी यार आईसीसी वर्ल्ड कप है आपका लोकल टूर्नामेंट नहीं है. आप प्लेयर ही थे ना. वसीम भाई ने समझाया था फिर भी.. हाहाहा... अपने खिलाड़ीनवसीम अकरम पर यकीन नहीं आपको."
Shami hitting strongly on-field & off-field....!!!! pic.twitter.com/hpbvum2VMl
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 8, 2023
शमी का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया है. बता दें कि मोहम्मद शमी ने इस वर्ल्ड कप में कमाल की गेंदबाजी की है और 4 मैच में 16 विकेट लेने में सफलता हासिल की है. शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बने हैं. शमी ने अबतक कुल 47 विकेट भारत के लिए वर्ल्ड कप में हासिल कर लिए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं