
Mohammed Shami vs Hasin Jahan: वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami in World Cup 2023) ने शानदार परफॉर्मेंस किया और अबतक केवल 4 मैच में 16 विकेट लेने में सफल हो गए हैं. शमी भारत की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज (Most Wicket in World Cup For India) भी हैं .बता दें कि शमी के परफॉर्मेंस ने फैन्स का दिल जीत लिया है. अब उनके इस खास परफॉर्मेंस को लेकर हसीन जहां ने भी रिएक्ट किया है. बता दें कि हसीन जहां शमी की वाइफ है और वर्तमान में दोनों के रिश्ते ठीक नहीं है. लेकिन इसके बाद भी हसीन जहां ने शमी के परफॉर्मेंस को लेकर बात की.
न्यूज नेशन के साथ बात करते हुए हसीन जहां ने कहा कि, वह अच्छा परफॉर्मेंस कर रहा है टीम इंडिया के लिए अच्छी बात है. हसीन जहां ने कहा कि, मैं क्रिकेट फैन नहीं हूं और ना ही क्रिकेट देखती है. किसने कितना विकेट लिया, इसका कोई भी आईडिया मुझे नहीं है. शमी को लेकर उन्होंने कहा कि, शमी ने अच्छा परफॉर्मेंस किया है उसके विकेट लिए हैं. अच्छा खेलता रहेगा तो टीम में बने रहेगा. अच्छा कमाएगा..हमारा भविष्य सुरक्षित रहेगा. वहीं, हसीन जहां ने आगे ये भी कहा कि, भारत के लिए शुभमकामनाएं लेकिन शमी के लिए मैं कुछ नहीं कहूंगी.
दरअसल, मोहम्मद शमी पर साल 2018 में उनकी वाइफ हसीन जहां ने घरेलू हिंसा, मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया था, जिसके बाद से दोनों अलग रह रहे हैं. बता दें कि सोशल मीडिया पर हसीन जहां का यह बयान खूब वायरल हो रहा है. फैन्स जमकर इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.
Hasin Jahan, the former wife of Mohammed Shami, underlined that the longer the Indian pacer is in the team, the better, as it will secure their future. Hasin Jahan also refused to give her "best wishes to the Indian fast bowler, who has been a revelation for the team in the pic.twitter.com/HHZl189Wgn
— ComedyCulture.in (@Comedyculturea) November 8, 2023
SHAMI is seeing Hasin Jahan in every batsmen he is bowling to!!!
— Abhinav Tripathy (@AbhinavAT_07) November 2, 2023
वहीं, भारतीय टीम वर्ल्ड कप के समीफाइनल में पहुंच गई है. भारत ने अपने 8 मैचों में 8 मैच में जीत हासिल की है. अब भारतीय टीम लीग मैच में अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के साथ खेलने वाली है. इस वर्ल्ड कप में शमी ने 2 बार 5 विकेट हॉल करने में कामयाबी पाई है. वर्ल्ड कप के इतिहास में शमी ने 2 बार 5 विकेट और 1 बार 4 विकेट हासिल करने का कमाल कर दिखाया है. 2023 वर्ल्ड कप में शमी सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
शमी ने काफी संघर्ष किया है
मोहम्मद शमी को मिली यह सफलता उन्हें तुरंत नहीं मिली है. बता दें कि शमी का 2018 में कार एक्सीडेंट भी हुआ था. उनके दाईं आंख में 3-3 टांके भी लगे थे. जिसके वजह से उन्हें क्रिकेट से बाहर रहना पड़ा था. वहीं, दूसरी ओर उनकी पर्सनल लाइफ भी ठीक नहीं थी. इन सबके बाद भी शमी ने हिम्मत नहीं हारी और अपनी फिटनेस और गेंदबाजी पर लगातार मेहनत करते रहे जिसका फल उन्हें अब मिल रहा है. शमी के नाम इस समय वर्ल्ड कप के इतिहास में कुल 47 विकेट दर्ज हो गए हैं. बता दें कि वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है. मैक्ग्रा ने वर्ल्ड कप में कुल 71 विकेट अर्जित किए हैं. (World Cup bowling most wickets career)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं