विज्ञापन
This Article is From Nov 14, 2023

World Cup 2023: "किसी एक प्रारूप को छोड़ने की जरूरत .." विश्व कप के बाद क्या कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस, कही ये बात

वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सेमीफाइनल से पहले वनडे फॉर्मेट में कप्तानी को लेकर बड़ा दावा किया है और उन्होंने वनडे कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है.

World Cup 2023: "किसी एक प्रारूप को छोड़ने की जरूरत .." विश्व कप के बाद क्या कप्तानी छोड़ेंगे पैट कमिंस, कही ये बात
पैट कमिंस ने वनडे कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है.

भारत में हो रहे आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के लिए सेमीफाइनल की टीमें तय हो चुकी हैं. भारत ने सबसे पहले सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने नॉकआउट चरण में अपनी जगह बनाई और अंत में न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हुई. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत काफी खराब रही थी. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती मुकाबलों में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद टीम ने जबरदस्त वापसी की और बाकी के सभी मैचों में जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया का सामना टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका से होगा और दोनों ही टीमें इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने सेमीफाइनल से पहले वनडे फॉर्मेट में कप्तान को लेकर बड़ा दावा किया है और उन्होंने वनडे कप्तान बने रहने की इच्छा जताई है.

पैट कमिंस को पहले टेस्ट टीम की कप्तानी सौंपी गई थी लेकिन आरोन फिंच के पिछले साल अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें वनडे कप्तान भी बनाया गया. शुरूआती दो मैच हारने के बाद लगातार सात जीत के साथ आस्ट्रेलिया को विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचाने वाले कमिंस ने कप्तानी बरकरार रखने का दावा पुख्ता कर लिया है.

वनडे कप्तान के तौर पर भविष्य के बारे में पूछने पर 30 वर्ष के कमिंस ने कहा,"बिल्कुल. हम इस पर बात करेंगे. मैं , एंड्रयू ( मुख्य कोच ) और जॉर्ज (चयनकर्ता) सभी.  इस टूर्नामेंट के बाद फोकस टेस्ट क्रिकेट पर रहेगा. जैसा कि अतीत में होता आया है , सफेद गेंद के क्रिकेट से ध्यान हटाकर टेस्ट क्रिकेट पर फोकस चला जाता है."

उन्होंने कहा,"मैने कार्यभार प्रबंधन बखूबी किया है और किसी एक प्रारूप को छोड़ने की जरूरत नहीं है." इस साल अंतरराष्ट्रीय व्यस्तताओं के कारण आईपीएल से नाम वापिस लेने वाले कमिंस 2024 सत्र के लिये नीलामी में अपना नाम देंगे. आईपीएल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेला जायेगा. कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2022 में कमिंस को साढे सात करोड़ रूपये में खरीदा था.

कमिंस ने कहा,"मुझे लगता है कि मैने काफी टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. मुझे यह भी लगता है कि अभी तक इस प्रारूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है. मैं अगले साल आईपीएल की नीलामी में अपना नाम दूंगा और विश्व कप टीम में चयन का दावा पुख्ता करूंगा."

यह भी पढ़ें: India vs New Zealand 1st Semi-Final: जानिए कैसा है वानखेड़े स्टेडियम का रिकॉर्ड, कैसा है दोनों टीमों का प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: अनिल कुंबले और मैथ्यू हेडन ने चुनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन, भारत के पांच खिलाड़ी शामिल, पाकिस्तान का एक भी नहीं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com