विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2023

World Cup 2023: गंभीर ने बोल दी रोहित के बारे में बहुत बड़ी बात, यह बयान बहुत दूर तक जाएगा

India vs England: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) रविवार को जैसी बल्लेबाजी की, वह एक शतक के हकदार थे, लेकिन 87 रन की पारी से वह World Cup में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में शीर्ष चार बल्लेबाजों में शामिल हो गए

World Cup 2023: गंभीर ने बोल दी रोहित के बारे में बहुत बड़ी बात, यह बयान बहुत दूर तक जाएगा
India vs England: रोहित के बारे में गंभीर के बयान पर प्रतिक्रिया होगी ही होगी
नई दिल्ली:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जारी World Cup 2023 में बहुत ही प्रचंड फॉर्म में रहे हैं. रोहित फिलहाल मेगा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर आ गए. इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) रविवार को सौ रन से जीते के बाद रोहित के 6 मैचों में इतनी ही पारियों में 66.33 के औसत से 398 रन हैं. और उनका स्ट्राइक भी शीर्ष पांच बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा (119.16) है. और शायद यह भी एक पहलू है कि खरी-खरी बोलने वाले पूर्व ओपनर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने रोहित को लेकर बहुत बड़ी बात कह दी है. और यह बात यहीं ही नहीं रुकने वाली. यह बहुत दूर तक जाएगी. मतलब यह बयान आने् दिनों में खासा सुर्खियां बटोरेगा और इस पर और बाकी पूर्व क्रिकेटरों की भी प्रतिक्रिया होगी ही होगी. 

"रोहित ने आगे रहकर नेतृत्व किया है"

गौतम ने कहा कि रोहित ने अभी तक आगे रहकर टीम का नेतृत्व किया है. रोहित ने अपने निजी रिकॉर्ड और उपलब्धियं की परवाह न करते हुए निस्वार्थ क्रिकेट खेली है. उम्मीद है कि वह आने वाले मैचों में भी इसी अंदाज में दिखाई पड़ेंगे. पूर्व ओपनर ने कहा कि रोहित शतकों के मोह से ग्रसित नहीं हैं. अगर ऐसा होता, तो वह अभी तक 40-45 शतक जड़ चुके होते. वह एक ऐसे निस्वार्थ कप्तान हैं, जो अपने साथियों से उम्मीद करने से पहले खुद करके देते हैं. 

गंभीर ने स्टार-स्पोर्ट्स पर कहा कि अगर आप अपनी टीम से सकारात्मक बैटिंग की उम्मीद करते हैं, तो बतौर कप्तान आपको पहले खुद ऐसा करना पड़ता है. रोहित आगे रहकर टीम का नेतृत्व करने के मामले में एक शानदार उदाहरण रहे हैं. किसी भी तरह का पीआर और मार्केटिंग आपके लिए ऐसा नहीं कर सकता. यह आपको खुद करना पड़ता है. 

"रोहित और बाकी कप्तानों में यह बड़ा अंतर है"

अपने बयानों के लिए अक्सर चर्चाओं में रहने वाले गंभीर ने कहा कि रोहित ने World Cup 2023 में आगे रहकर नेतृत्व किया है. हो सकता है कि वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पिछड़ जाएं, लेकिन आपका लक्ष्य 19 नवंबर  को ट्रॉफी उठाने का होना चाहिए. गौतम बोले कि जिस अंदाज में उन्होंने बैटिंग की है, उम्मीद है कि आगे भी वह ऐसा करेंगे. इस लेफ्टी बल्लेबाज ने रोहित के बारे में बहुत बड़ा कमेंट करते हुए कहा कि कप्तान और लीडर होने में अंतर है. भारत ने पहले कई कप्तान देखे हैं, लेकिन रोहित शर्मा एक लीडर हैं क्योंकि वह निस्वार्थ हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com