विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Nov 06, 2023

World Cup 2023, Points Table: भारत इस दिन खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से हुआ तय, देखें पूरी प्वाइंट्स टेबल

World Cup 2023 Points Table: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराकर यह सुनिश्चित किया कि वो अंक तालिका में पहले स्थान पर रहेगी, यानि भारत पहला सेमीफाइनल खेलेगी.

Read Time: 16 mins
World Cup 2023, Points Table: भारत इस दिन खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से हुआ तय, देखें पूरी प्वाइंट्स टेबल
World Cup 2023, Points Table: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के 16 अंक हो गए हैं

World Cup 2023, Points Table: भारत ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक और रवींद्र जडेजा के पांच विकेटों के दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराकर विश्व कप में लगातार आठवीं एकतरफा जीत दर्ज की. इस मैच को कांटे का मुकाबला माना जा रहा था, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अभी तक शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया था और भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी उम्दा रहा था. लेकिन रविवार को कोलकाता में हुए इस मैच में अफ्रीकी टीम ने भारतीय गेंदबाजों के सामने सरेंडर कर दिया और पूरी टीम सिर्फ 83 रनों पर ऑल-आउट हो गई. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है.

Advertisement

वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर है. भारत की इस जीत का मतलब है कि टीम इंडिया लीग स्टेज खत्म होने के बाद भी अंक तालिका में पहले स्थान पर रहेगी. इसका यह भी मतलब है कि भारत टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल मैच खेलेगी. हालांकि, यह देखना अभी बाकी है कि 15 नवंबर को होने वाले इस मैच में भारत के सामने कौन सी टीम होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के 16 अंक हो गए हैं.

Advertisement
Latest and Breaking News on NDTV

भारत और दक्षिण अफ्रीका जारी टूर्नामेंट में टेबल टॉपर हैं और दोनों ही टीमें इस मैच से पहले क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर कायम थी. इस मैच का प्वाइंट्स टेबल में कोई खास असर नहीं हुआ. बस टीम इंडिया ने अपनी स्थिति और मजबूत कर ली है. दक्षिण अफ्रीका के अब 8 मैचों में 6 जीत और 2 हार के साथ 12 अंक है. अफ्रीकी टीम का नेट रन रेट अभी भी +1.376 है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया तीसरे और न्यूजीलैंड अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. वहीं पाकिस्तान पांचवें, अफगानिस्तान छठे, श्रीलंका सातवें, नीदरलैंड्स आठवें, बांग्लादेश नौवें और गत चैंपियन इंग्लैंड आखिरी स्थान पर हैं.

Advertisement

बात अगर मैच की करें तो टॉप दो टीमों के मुकाबले में कोहली की नाबाद 101 और श्रेयस अय्यर की 77 रनों की पारी के दम पर भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 326 रन बनाये. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के बीच तीसरे विकेट के लिए 134 रनों की साझेदारी हुई और यह मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा.

Advertisement

श्रीलंका के खिलाफ पिछले मैच में 302 रन से मिली जीत में शतक से 12 रन से चूके कोहली ने आखिरकार यहां अपने 289वें मैच में 277वीं पारी में 49वां शतक जमाया. ईडन गार्डन पर जमा करीब 65000 दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरते हुए कोहली ने यह यादगार पारी खेली. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 27.1 ओवर में 83 रन पर आउट हो गई. भारत को आखिरी लीग मैच बेंगलुरू में 12 नवंबर को नीदरलैंड से खेलना है.

यह भी पढ़ें: India vs South Africa: कोलकाता पुलिस ने BCCI अध्यक्ष को भेजा नोटिस, यह है वजह

यह भी पढ़ें : Rohit Sharma : कोलकाता में 'हिट मैन' का धमाका, World Cup में तोड़ दिया रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
Hasan Ali has been released from the T20I squad against England Haris Rauf PCB
World Cup 2023, Points Table: भारत इस दिन खेलेगा सेमीफाइनल मुकाबला, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत से हुआ तय, देखें पूरी प्वाइंट्स टेबल
Yuzvendra Chahal Takes Stunning Catch trent boult reaction Rajasthan Royals vs Punjab Kings IPL 2024 Watch Video
Next Article
Yuzvendra Chahal Takes Stunning Catch trent boult reaction Rajasthan Royals vs Punjab Kings IPL 2024 Watch Video
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;