Virat Kohli: भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हार दिया. भारत जीत में जहां रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 5 विकेट लिए और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों का हाल बेहाल कर दिया तो वहीं दूसरी ओर विराट कोहली (Kohli) ने अपने वनडे करियर में 49वां शतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar vs Virat Kohli) को शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कोहली ने 49 शतक अपने 289वें वनडे मैच में पूरा किया. बता दें कि अब एक शतक लगाते ही कोहली तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. वहीं, एक ओर जहां पूरा वर्ल्ड क्रिकेट कोहली को उनके 49वें वनडे शतक पर बधाई दे रहा है तो वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के कप्तान कुसल मेंडिस (Sri Lanka Captain Kusal Mendis ) ने कोहली को बधाई देने से इंकार कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल, प्रेस से बात करते हुए मेंडिस का ऐसा अजीबोगरीब बयान सामने आया है जिसने सुर्खियां बटोर ली है.
हुआ ये कि एक रिपोर्टर ने श्रीलंकाई कप्तान (Kusal Mendi on Kohli) से कोहली के 49वें शतक को लेकर सवाल किया और पूछा कि क्या आप विराट को उनके शतक को लेकर बधाई देना चाहेंगे, जिसपर मेंडिस ने जो रिप्लाई किया उसने हर किसी को हैरान कर दिया. मेंडिस ने सवाल सुनकर कहा, "मैं उन्हें बधाई क्यों दूंगा?.." कुसल मेंडिस का यह जवाब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
Reporter: Would you like to congratulate Virat Kohli for his 49th century?
— Kiran Batool🏏🇵🇰MR16×BA56 LIFE💘 (@batool8918) November 5, 2023
Kusal Mendis: Why would I congratulate him? 😂 pic.twitter.com/EQu1cXMHVZ
बता दें कि कोहली ने 101 रन की नाबाद पारी खेली थी. कोहली की पारी के दम पर ही भारतीय टीम 326 का स्कोर बनाने में सफल रही. कोहली के शतक के बाद जडेजा ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लने में सफल रहे. भारत की जीत में कोहली के उनके शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. अब भारतीयी टीम अपना अगला मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलने वाली है. बता दें कि भारत और साउथ अफ्रीकी टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: नाथन लियोन की भविष्यवाणी, इन दो टीमों के बीच होगा World Cup 2023 का फाइनल
दूसरी ओर श्रीलंका की टीम प्वाइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है. श्रीलंका की टीम का अगला मुकाबला 6 नवंबर को बांग्लादेश के साथ होना है. वहीं, इसके बाद 9 नवंबर को श्रीलंका न्यूजीलैंड के साथ मुकाबला खेलेगी. सेमीफाइनल में श्रीलंका की टीम को पहुंचना है तो अपने ये दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे और साथ ही भारी अंतर से जीत हासिल करनी होगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं