विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2015

अब भी अपने बेहतरीन फ़ॉर्म में नहीं पहुंची है ऑस्ट्रेलियाई टीम : माइकल क्लार्क

नई दिल्‍ली : चार बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया में एक बात कमाल की है। जीतें या हारें वो अपना तेवर बरक़रार रखते हैं। वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में पहुंचने के साथ ही माइकल क्लार्क ने कहा कि उनकी टीम अब भी अपने बेहतरीन फ़ॉर्म में नहीं पहुंची है।

क्लार्क का ये बयान फ़ाइनल में पहले ही पहुंच चुकी न्यूज़ीलैंड टीम के लिए एक तरह की चेतावनी भी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम इसी अंदाज़ में खेलती है। मैच से पहले वैसी ही बयानबाज़ी और फिर मैच में हर लम्हा जीत की जीतोड़ कोशिश। फ़ाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान जाने-पहचाने ऑस्ट्रेलियाई तेवर में संदेश दे रहे हैं।

कप्तान क्लार्क खुद अच्छे फ़ॉर्म में नहीं हैं। वर्ल्ड कप में अबतक खेले गए 6 मैचों की पांच पारियों में उन्होंने 145 रन बनाए हैं, एक अर्द्धशतकीय पारी के साथ। लेकिन स्टीवन स्मिथ की पारियों के वो कायल हो गए हैं। वो कहते हैं कि स्मिथ ने कमाल का प्रदर्शन किया है। स्मिथ ने इस मैच में 93 गेंदों पर 105 रन बनाए। स्मिथ ने सात मैच की छह पारियों में 57.6 के औसत से 3 अर्द्धशतक और एक शतक के सहारे 346 रन बनाए हैं।

कप्तान क्लार्क दबाव में की गई अपनी टीम की गेंदबाज़ी से भी बहुत प्रभावित हैं। वो कहते हैं कि सबने अपनी सीमा से आगे जाकर शानदार गेंदबाज़ी की। लेकिन उनके मुताबिक उनकी टीम अब भी परफ़ेक्ट गेम नहीं खेल रही। उनका मानना है कि हर मैच में उनकी टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ है और अब वो फ़ाइनल के रोमांच के लिए बेताब नज़र आते हैं।

कप्तान माइकल क्लार्क मानते हैं कि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ फ़ाइनल में उनकी चुनौती आसान नहीं होने वाली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसी टूर्नामेंट में ऑकलैंड में न्यूज़ीलैंड के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। जबकि न्यूज़ीलैंड की टीम इस टूर्नामेंट में अबतक एक भी मैच नहीं हारी है। लेकिन अब मैदान बदल गए हैं। फ़ाइनल मुक़ाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 29 मार्च को होना है। न्यूज़ीलैंड की टीम इस वर्ल्ड कप में पहली बार न्यूज़ीलैंड के बाहर मैच खेलेगी।

कप्तान क्लार्क कहते हैं कि अच्छी बात ये है कि वो लगातार कोशिश कर रहे हैं। अपनी कमियों को दूर कर रहे हैं। उनकी तैयारी लगातार बेहतर हो रही है। खिलाड़ी खुद को हर रोज़ बेहतर होने की कोशिश कर रहे हैं। कप्तान क्लार्क के बयान एक चैंपियन कप्तान के बयान हैं। वो जैसा करते हैं वैसा ही कहते हैं और जो कहते हैं पूरे यकीन के साथ मैच के दौरान करते नज़र आते हैं। एक चैंपियन टीम की यही पहचान होती है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में चैंपियन बनने का पूरा माद्दा नज़र आता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
माइकल क्‍लार्क, ऑस्‍ट्रेलियाई टीम, आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2015, वर्ल्डकप 2015, ICCWC2015, ICC Cricket World Cup 2015, World Cup 2015, Michael Clarke