विज्ञापन

जब नाश मनुज पर...दिनकर की कविता और रामचरित मानस पढ़ सेना ने दिखाई पाकिस्‍तान की बर्बादी की पिक्चर

‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर भारतीय सेना ने सोमवार को संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस ब्रीफिंग के दौरान भारतीय सेना ने पाकिस्तानी मिराज के मलबे की क्लिप भी दिखाई. साथ ही पीएल-15 एयर-टू-एयर मिसाइल का मलबा दिखाया. एयर मार्शल एके भारती ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि यह दुख की बात है कि पाकिस्तानी सेना ने हस्तक्षेप करने का फैसला किया और वह भी आतंकवादियों के लिए, और इसलिए हमने जवाब देने का फैसला किया.

जरूरत पड़ने पर हर मिशन के लिए तैयार, भर चुका था उनके पाप का घड़ा : भारतीय सेना

नई दिल्ली:

पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर करारे सैन्य प्रहार के बाद सोमवार को भारतीय सशस्त्र बलों ने मध्यकाल के भक्त कवि तुलसीदास और राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की काव्य पंक्तियों का सहारा लेते हुए पड़ोसी देश को कड़ा एवं सटीक संदेश दिया कि ‘भय की बिना प्रीति नहीं हो सकती' और ‘विवेक के मरने पर मुनष्य का नाश तय है.' ऑपरेशन सिंदूर पर प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत ही राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कालजयी रचना की दमदार पंक्तियों से हुई. ये पंक्तियां दिनकर ने महाभारत युद्ध के संदर्भ में लिखी थीं, लेकिन आज पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए इनका इस्तेमाल किया गया.

ऑपरेशन सिंदूर पर डीजीएमओ ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में कई चीजों के बारे में बात की. एयर मार्शल एके भारती ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़ी नई जानकारियां दीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की ओर से किए गए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह से भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को भेद नहीं पाया. उन्होंने बताया कि भारत ने चीन और तुर्की की बनी मिसाइलों को मार गिराया. वायुसेना ने साफ शब्दों में कहा कि यह लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी, लेकिन पाकिस्तान की सेना उनके बचाव में उतर आई.

प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायुसेना के वायु संचालन महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रसिद्ध रचना ‘रश्मिरथी' की पंक्तियों के साथ एक वीडियो क्लिपिंग दिखाए जाने के संबंध में किए गए सवाल के जवाब में रामचरित मानस की पंक्तियां सुनाईं. उन्होंने कहा, ‘रामधारी सिंह दिनकर हमारे राष्ट्रकवि रहे हैं. यह सवाल कि उनकी पंक्तियों के साथ क्या संदेश दिया जा रहा है. तो मैं बस, आपको रामचरित मानस की एक पंक्ति याद दिलाऊंगा तो आप समझ जाएंगे कि क्या संदेश है. इसके बाद उन्होंने ये चौपाई कही-

‘बिनय न माने जलधि जड़ गए तीनि दिन बीति।
बोले राम सकोप तब भय बिनु होई न प्रीती'।।

 

Latest and Breaking News on NDTV

DGMO ने क्‍या-क्‍या कहा... 

  • पाकिस्तानी सेना ने आतंकवादियों का समर्थन करने और हस्तक्षेप करने का फैसला किया. 
  • जो नुकसान हुआ है, उसके लिए पाकिस्तानी सेना जिम्मेदार है
  • हमारे युद्ध-सिद्ध सिस्टम समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं
  •  स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश सिस्टम का शानदार प्रदर्शन रहा
  • हमने सिविलियन और मिलिट्री इन्फ्रास्ट्रक्चर को न्यूनतम रखा, जबकि पाकिस्तानी सेना लगातार हमले कर रही थी
  •  एयर डिफेंस सिस्टम की हमारे पास वैरायटी है, लो लेवल फायरिंग, सरफेस टू एयर मिसाइल, लॉन्ग और शॉर्ट रेंज मिसाइल

एयर मार्शल भारती कहा, 'बीते दिन हमने पीओके और पाकिस्तान में सफलतापूर्वक जमींदोज किए गए आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर के बारे में बात की थी. हमारी लड़ाई सिर्फ आतंकवाद से है और हमने आतंकवादियों के इंफ्रास्ट्रक्चर को ही निशाना बनाया था लेकिन पाकिस्तान मिल्ट्री ने आतंकवादियों का साथ देना सही समझा और इसे अपनी लड़ाई बना लिया. इस परिस्थिति में हमारी जवाबी कार्रवाई जरूरी थी और इसमें उनका जो भी नुकसान हुआ उसके लिए वो खुद जिम्मेदार हैं.'

स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली आकाश की तारीफ

एयर मार्शल ए.के. भारती ने कहा,  "...हमारी युद्ध-सिद्ध प्रणालियां समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं और उनका डटकर मुकाबला करती रहीं. एक और खास बात स्वदेशी वायु रक्षा प्रणाली, आकाश प्रणाली का शानदार प्रदर्शन रहा है. शक्तिशाली AD वातावरण को तैयार करना और उसे क्रियान्वित करना केवल पिछले दशक में भारत सरकार से मिले बजटीय और नीतिगत समर्थन के कारण ही संभव हो पाया है."

एयरफोर्स के डीजीएमओ एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि दुश्मन के लिए हमारे एयर डिफेंस सिस्टम को भेद पाना नामुकिन था.उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई आतंकवादियों के खिलाफ थी.लेकिन आतंकवादियों के बचाव में पाकिस्तान की सेना उतर आई.भारती का कहना है कि इस कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान को हुए नुकसान के लिए पाकिस्तान ही जिम्मेदार है.

आतंकवादियों के खिलाफ थी लड़ाई

उन्होंने बताया कि हमारा एयर डिफेंस सिस्टम काफी मजबूत है. उन्होंने कहा कि भारत का स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश ने भी काफी कुशलता से काम किया. आकाश मिसाइल प्रणाली पूरी तरह से स्वदेशी है. यह 25-30 किलोमीटर की दूरी पर दुश्मन के विमानों और ड्रोन को तबाह करने में सक्षम है.उन्होंने कहा कि भारत के एकीकृत एयर कमांड और कंट्रोल ने पाक सैन्य हमलों को विफल किया.

उन्होंने कहा कि हमारे एयर डिफेंस सिस्टम में पाकिस्तान की ओर से दागी गईं चीनी मिसाइल पीएल-15ई और तुर्की में बनी यिहा मिसाइल को जमींदोज कर दिया. इसके अलावा पाकिस्तान ने लांग रेंज रॉकेट का भी इस्तेमाल किया. लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने भारतीय प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों को प्रभावी ढंग से विफल कर दिया.

एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि भारतीय वायु सेना के पास कई लेयर का एयर डिफेंस सिस्टम है. उन्होंने कहा कि भारत के सभी सैन्य अड्डे और प्रणालियां लगातार पूरी तरह से चालू हैं. उन्होंने कहा कि हम अभी भी किसी भी मिशन को अंजाम देने के लिए तैयार हैं. 

ये भी पढ़ें: अमेरिका का फोन, PM मोदी की दो टूक और फिर सुबह तांडव,पाक के सरेंडर की पूरी कहानी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com