
Women's Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल (WPL 2024 Schedule) का ऐलान हो गया है. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उद्घाटन मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. डब्लूपीएल 2024 का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. डब्लूपीएल 2024 के पूरे मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे. लीग में कुल 22 मैच इस साल सीजन खेले जाने वाले हैं. इस साल डब्ल्यूपीएल में टेबल-टॉपर्स सीधे फाइनल में पहुंचेंगी तो वहीं एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर मुकाबला होगा.
🚨 BREAKING: NEWS 🚨
— Female Cricket (@imfemalecricket) January 23, 2024
The schedule for the second edition of WPL is now out.
The tournament will start in Bengaluru and finish in New Delhi.
Start on February 23, final to be played on March 17.#WPL2024 #CricketTwitter pic.twitter.com/PROW0f1ISQ
महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मु्ंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में इस साल भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम खिताब को बचाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.
यह भी पढ़ें: "ICC ने किया T20I 'टीम ऑफ द ईयर' 2023 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह, तो इस दिग्गज को बनाया कप्तान
यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली
स साल नए सीजन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं. जैसे काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी कुछ रोमांचक प्रतिभाएं महिला प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी., जिन्हें पिछले महीने डब्ल्यूपीएल मिनी-नीलामी के दौरान खरीदकर टीम में शामिल किया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं