विज्ञापन
This Article is From Jan 23, 2024

Women's Premier League 2024: WPL 2024 शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी शुरुआत, पूरी डिटेल्स

Women's Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल (WPL 2024 Schedule) का ऐलान हो गया है. 23 फरवरी को लीग का पहला मैच खेला जाएगा तो वहीं 17 मार्च को दिल्ली में लीग का फाइनल मैच खेला जाएगा.

Women's Premier League 2024: WPL 2024 शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब होगी शुरुआत, पूरी डिटेल्स
महिला प्रीमियर लीग 2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान

Women's Premier League 2024: महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल (WPL 2024 Schedule) का ऐलान हो गया है. गत चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 फरवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उद्घाटन मैच में पिछले साल की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. डब्लूपीएल 2024 का फाइनल 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा. डब्लूपीएल 2024 के पूरे मैच बेंगलुरु और दिल्ली में खेले जाएंगे. लीग में कुल 22 मैच इस साल सीजन खेले जाने वाले हैं. इस साल डब्ल्यूपीएल में टेबल-टॉपर्स सीधे फाइनल में पहुंचेंगी तो वहीं एलिमिनेटर में दूसरे और तीसरे स्थान पर मुकाबला होगा. 


महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में मु्ंबई इंडियंस ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था. ऐसे में इस साल भी हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की टीम खिताब को बचाने के इरादे के साथ मैदान पर उतरेगी.   

यह भी पढ़ें: "ICC ने किया T20I 'टीम ऑफ द ईयर' 2023 का ऐलान, इन खिलाड़ियों को दी जगह, तो इस दिग्गज को बनाया कप्तान

यह भी पढ़ें: '6,6, 6, 6, 6, 6,6, 6, 6, 6, 6, 6' ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज का T20 में आया भूचाल, 57 गेंद 140 रन ठोक मचाई खलबली

स साल नए सीजन में कुछ बेहतरीन खिलाड़ी मैदान पर उतरने वाले हैं. जैसे काशवी गौतम और वृंदा दिनेश जैसी कुछ रोमांचक प्रतिभाएं महिला प्रीमियर लीग में अपना जलवा बिखेरती हुई दिखेंगी., जिन्हें पिछले महीने डब्ल्यूपीएल मिनी-नीलामी के दौरान खरीदकर टीम में शामिल किया गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: