विज्ञापन
This Article is From May 23, 2025

बांग्लादेश में किसी भी वक्त गिरेगी अंतरिम सरकार? जानें यूनुस इस्तीफा देने को मजूबर क्यों दिख रहे

Bangladesh Political turmoil: पिछले दो दिनों में मुहम्मद यूनुस की सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें से एक प्रमुख बांग्लादेश की संभावित रूप से साथ आई सैन्य बल शामिल थी.

बांग्लादेश में किसी भी वक्त गिरेगी अंतरिम सरकार? जानें यूनुस इस्तीफा देने को मजूबर क्यों दिख रहे
बांग्लादेश के अंतरिम लीडर मुहम्मद यूनुस
एएफपी

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस इस्तीफा देने पर विचार कर रहे हैं. इसकी वजह है कि उनके लिए काम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि राजनीतिक दल एक आम जमीन पर पहुंचने में विफल रहे हैं. बीबीसी बांग्ला सेवा ने गुरुवार, 22 मई की आधी रात को छात्र नेतृत्व वाली राष्ट्रीय नागरिक पार्टी (NCP) के प्रमुख निहद इस्लाम के हवाले से यह रिपोर्ट दी.

इस्लाम ने बीबीसी बांग्ला को बताया, "हम आज सुबह से सर (यूनुस) के इस्तीफे की खबर सुन रहे हैं. इसलिए मैं उस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सर से मिलने गया. उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सोच रहे हैं. उन्हें लगता है कि स्थिति ऐसी है कि वह काम नहीं कर सकते."

NCP संयोजक ने कहा कि मुख्य सलाहकार यूनुस ने आशंका जताई है कि वह देश की मौजूदा स्थिति में काम नहीं कर पाएंगे और कहा, "जब तक राजनीतिक दल एक कॉमन ग्राउंड (आम सहमति) पर नहीं पहुंच जाते, मैं काम नहीं कर पाऊंगा."

NCP के नेता, निहद इस्लाम इस साल फरवरी में यूनुस के आशीर्वाद से उभरे थे. अब उन्होंने कहा कि अपनी तरफ से उन्होंने यूनुस से "देश की सुरक्षा और भविष्य की खातिर मजबूत बने रहने और जन विद्रोह की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए" कहा है. इस्लाम ने कहा कि उन्होंने मुख्य सलाहकार से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राजनीतिक दल एकता बनाएंगे और उनके साथ सहयोग करेंगे, और "मुझे उम्मीद है कि हर कोई उनके साथ सहयोग करेगा".

हालांकि, NCP नेता ने यह भी कहा कि अगर यूनुस अपना काम नहीं कर सकते तो उनके रुकने का कोई मतलब नहीं है, "अगर राजनीतिक दल चाहता है कि वह अभी इस्तीफा दे दें... अगर उन्हें विश्वास की जगह, आश्वासन की जगह नहीं मिलेगी तो वह क्यों रहेंगे?"

पिछले दो दिनों में यूनुस की सरकार को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, जिनमें से एक प्रमुख बांग्लादेश की संभावित रूप से समेकित सैन्य बल शामिल थी, जिसने पिछले साल के छात्र नेतृत्व वाले विद्रोह के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

आंदोलन ने पूर्व प्रधान मंत्री शेख हसीना के अवामी लीग शासन को उखाड़ फेंका और यूनुस को सत्ता में स्थापित किया और विरोध के दौरान सेना ने विद्रोह को नियंत्रित करने के लिए बुलाए जाने के बावजूद प्रदर्शनकारियों पर कार्रवाई शुरू नहीं करना पसंद किया.

हालांकि, सेना ने वायु सेना के विमान का उपयोग करके हसीना को सुरक्षित रूप से भारत लाने के लिए अपना हाथ बढ़ाया और यूनुस को मुख्य सलाहकार, प्रभावी रूप से प्रधान मंत्री के रूप में स्थापित किया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com