
Wi vs Pak 2nd Test : जमैका में विंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन पाकिस्तान के लेफ्टी बल्लेबाज फवाद आलम (Fawad Alam) 124 रन बनाकर नाबाद रहे. फवाद आलम (Fawad Alam makes century) की इस पारी ने 302 का मजबूत स्कोर ही नहीं दिया बल्कि आप हैरान करेंगे कि उन्होंने पारी से गावस्कर और सौरव गांगुली जैसे बल्लेबाजों को मात दे दी. इसका मतलब यह नहीं है कि फवाद इन महान बल्लेबाजों से बड़े हो गए या आगे बड़े बन भी जाएंगे. अब जब फवाद की उम्र 35 साल हो चली है, तो फवाद के पास करने के लिए ज्यादा समय बचा नहीं है. गावस्कर और गांगुली जो कमाया है, अगर वह उसका दस फीसदी भी हासिल कर लें, तो गनीमत होगी. लेकिन अब यह तथ्य हो चुका है, जो फवाद आलम ने कर लिया, वह अपने करियर में गावस्कर और गांगुली भी नहीं कर सके. बस बात इतनी है. फवाद आलम 213 गेंदों पर 124 रन बनाकर आखिर तक नॉटआउट रहे.
रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने भाई के लिए लिखी दिल को छूने वाली बात
यह फवाद आलम के करियर का पांचवां शतक रहा. फवाद की उम्र 35 साल है, लेकिन इस उम्र तक यह बल्लेबाज अपना 12वां ही टेस्ट मैच खेल रहा है. अब आप कहेंगे कि फवाद ने ऐसा क्या कर दिया, जो गावस्कर और सौरव भी नहीं कर सके. वैसे सौरव ही नहीं, बल्कि चेतेश्वर पुजारा भी नहीं कर सके. यह सच है. और कारनामा किया है, तो पाकिस्तानी फैंस ने सिस्टम और सेलेक्टरों पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. सवाल के बारे में हम बात करेंगे, पहले कारनामे के बारे में जान लीजिए.
जैसा हमने बताया कि यह फवाद का 5वां टेस्ट शतक रहा और यह उन्होंने 12 टेस्ट की 22 वी पारी में बनाया. फवाद ने जितनी पारियां ली, गावस्कर, पुजारा और सौरव ने अपने पांचवें शतक के लिए फवाद से ज्यादा पारियां लीं. पुजारा ने अपना 5वां शतक चौबीस, सौरव गांगुली ने पच्चीस और गावस्कर ने इतने ही शतक के लिए पच्चीस ही पारियों का सहारा लिया था.
नेपाली गेंदबाज ने चौंकाया, तूफानी बाउंसर से बल्लेबाज के होश उड़ा दिए- देखें Video
अब आप देखिए कि कहां फवाद आलम और कहां भारतीय दिग्गज. लेकिन सवाल तो खड़े होते ही हैं और सवाल उठा रहे हैं पाकिस्तानी प्रशंसक. सवाल इस तरह के कि किसी के पास जवाब है कि फवाद के खराब हुए दस साल का जिम्मेदार कौन है
इस फैन के सवाल में वजन इतना ज्यादा है, जिसका जवाब पीसीबी और सिस्टम को ढूंढना होगा
I just want to say that
— Ķińg (@ChBilal735) August 23, 2021
Anyone has an answer to the 10 years they lost?#FawadAlam#pakvswi #PAKvWI pic.twitter.com/KOWq8LbKJN
बात में दम है. यह शतक उन क्रिकेटरों के लिए उदाहरण है, जो टेस्ट क्रिकेट को छोड़ पैसे की ओर भाग रहे हैं
Cricket fans all over the world celebrate every time Fawad Alam scores runs . His story serves as an inspiration that one should not give up when the going gets tough #PAKvWI #WIvPAK #Cricket#FawadAlam pic.twitter.com/EE2xehxdMR
— head social media twin cities KEP (@qau_e) August 23, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं