सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल (Cricket Video Viral) हो रहा है जिसमें नेपाली तेज गेंदबाज गुलशन झा (Gulshan Jha) अपनी बाउंसर गेंद से बल्लेबाज को हैरान कर देते हैं. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है. दरअसल इस एक बाउंसर के कारण ही गुलशन झा को नेपाल की टीम में शामिल करने की बात सामने आ रही है. हाल ही में काठमांडू मेयर्स कप (Kathmandu Mayor's Cup) में गुलशन नेपाल पुलिस की टीम की ओर से खेल रहे थे. इसी साल हुए काठमांडु मेयर्स कप टूर्नामेंट में गुलशन ने दो मैच खेले और दोनों मैचों में अपनी गेंदबाजी का कमाल दिखाया. खासकर आर्म्ड पुलिस फोर्स क्लब के खिलाफ मैच में उन्होंने गजब की गेंदबाजी की और 7 ओवर में 36 रन देकर कुल 4 विकेट लिए. गुलशन की शानदार गेंदबाजी के कारण उनकी टीम मैच जीतने में सफल रही. इस मैच के दौरान विरोधी टीम के बल्लेबाज खड़क बोहोरा को गुलशन ने एक ऐसा बाउंसर फेंका जिसने उन्हें रातोंरात स्टार गेंदबाज बना दिया.
रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने भाई के लिए लिखी दिल को छूने वाली बात
मैच में गुलशन ने काठमांडू मेयर इलेवन के बल्लेबाज खड़क बोहोरा को एक तेज बाउंसर फेंकी जो उनसे हेलमेट से गुजरती हुई विकेटकीपर के पास चली गई. गुलशन के द्वारा फेंका गया यह बाउंसर इतना तेज था मानों गोली की रफ्तार लिए हो. इस बाउंसर को जिसने भी देखा वो हैरान और दंग रह गया. नेपाल के चयनकर्ता भी गुलशन की गेंदबाजी की ऱफ्तार और बाउंसर देखकर हैरान रह गए. उनकी इस बाउंसर की चर्चा खूब होने लगी.
Gulshan Jha
— Poudel Sagar (@poudelsagar__) August 21, 2021
New Recruit of Team Nepal for #CWCL2 & the series with PNG.@sourabhsanyal @Bibhu237@vmanjunath @Arnavv43 @arunbudhathoki @TheBiddhut @Fancricket12 #KTMMayorsCup pic.twitter.com/xdQj7sfuuW
इस शानदार गेंदबाजी के कारण केवल 2 घरेलू मैच खेलने गुलशन को नेपाल की राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई है. अब यह गेंदबाज सितंबर में अमेरिका और ओमान के खिलाफ होने वाली ट्राई सीरीज में नेपाल की टीम की ओर से खेलेगा. बता दें कि ट्राई सीरीज ओमान में 14 से 20 सितंबर तक खेला जाने वाला है. ओमान में जो ट्राई सीरीज होगी उसमें नेपाल की कप्तानी ज्ञानेंद्र मल्ला करने वाले हैं. ट्राई सीरीज से पहले नेपाल की टीम को पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग-2 के तहत 2 वनडे मैच खेलने हैं.
लॉर्ड्स टेस्ट की हार नहीं पचा पा रहे माइकल वॉन, अब कोच को ऐसा कहकर लगाई फटकार
नेपाल के सन्दीप लामिछाने ने विश्व क्रिकेट में बनाई अपनी पहचान
नेपाल के स्पिनर सन्दीप लामिछाने (Sandeep Lamichhane) ने विश्व क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई है. संदीप ने अबतक 10 वनडे और 26 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. करियर में उनके नाम कुल 70 विकेट दर्ज हैं. लामिछाने ने करियर में कुल 101 टी-20 मैच भी खेले हैं और इस दौरान 138 विकेट अपने नाम करने में सफल रहे हैं. नेपाल क्रिकेट में लामिछाने एक स्टार स्पिनर हैं, अब यह देखना है कि तेज गेंदबाज के रूप में गुलशन विश्व क्रिकेट को आगे प्रभावित कर पाते हैं या नहीं.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं