फवाद आलम के शतक और शाहीन शाह अफरीदी की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन अपना पलड़ा भारी रखा.फवाद तब 124 रन बनाकर खेल रहे थे, जब रविवार को चाय के विश्राम के बाद पाकिस्तान ने अपनी पहली पारी नौ विकेट पर 302 रन पर समाप्त घोषित की.
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सलामी बल्लेबाज क्रेग ब्रेथवेट (चार) और कीरेन पावेल (पांच) के अलावा रोस्टन चेज (10) का विकेट गंवाया. उसका स्कोर अभी तीन विकेट पर 39 रन है और वह पाकिस्तान से 263 रन पीछे है.
Quickest to Five test 100s Amongst Asian Batters
— Iram Queen( فالو بیک پکّا) (@cricketQueen46) August 22, 2021
22 innings Fawad Alam ????????
24 innings Pujara ????????
25 innings Ganguly ????????
25 innings Gavaskar ????????
26 innings Hazare ????????#FawadAlam #PAKvWI #WTC23 pic.twitter.com/bauzt7r2cF
रिजवान को चालाकी से आउट करने के लिए जेसन होल्डर ने चली चाल, ऐसे किया परेशान
स्टंप उखड़ने के समय नक्रुमाह बोनेर 18 रन पर खेल रहे थे जबकि नाइटवाचमैन अलजारी जोसेफ को अभी खाता खोलना है. पाकिस्तान की तरफ से शाहीन शाह अफरीदी ने दो जबकि फहीम अशरफ ने एक विकेट लिया है. फवाद तब 76 रन पर खेल रहे थे, जब उन्हें शुक्रवार को अपने बायें पांव में दर्द के कारण क्रीज छोड़नी पड़ी थी. बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल नहीं हो पाया जिससे फवाद को चोट से उबरने में मदद मिली.
रक्षाबंधन पर विराट कोहली की बहन भावना ने भाई के लिए लिखी दिल को छूने वाली बात
पाकिस्तान ने रविवार को चार विकेट पर 212 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन जल्द ही उसका स्कोर सात विकेट पर 231 रन हो गया. फवाद ने 186 गेंदों पर 16 चौकों की मदद से अपना पांचवां टेस्ट शतक पूरा किया. उन्हें निचले क्रम में हसन अली (नौ) और शाहीन (19) का अच्छा साथ मिला. वेस्टइंडीज की तरफ से केमार रोच और जेडन सील ने तीन-तीन जबकि जैसन होल्डर ने दो विकेट लिये. वेस्टइंडीज ने पहला टेस्ट मैच एक विकेट से जीता था जिससे उसने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बना रखी है.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं