विज्ञापन
This Article is From Aug 25, 2022

क्या एशिया कप के फाइनल में देखने को मिलेगा उलटफेर? यहां जाने किन टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला?

क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूंही नहीं कहा जाता, क्योंकि यहां पर कब क्या हो जाए ये कोई नहीं बता सकता. एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़ होने में अब महज़ कुछ ही दिनों का समय बाकी है. टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें भी फाइनल हो चुकी हैं.

क्या एशिया कप के फाइनल में देखने को मिलेगा उलटफेर? यहां जाने किन टीमों के बीच होगा खिताबी मुकाबला?
Asia Cup Final
नई दिल्ली:

एशिया के सबसे बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आग़ाज़ होने में अब महज़ कुछ ही दिनों का समय बाकी है. टूर्नामेंट के लीग स्टेज में हिस्सा लेने वाली सभी टीमें भी फाइनल हो चुकी हैं. ख़ास बात ये है कि इस बार टूर्नामेंट चार साल के अंतराल के बाद और टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली भिड़ंत को देखने के लिए तो हर कोई बेताब है लेकिन कुछ चीज़ें ऐसी भी हैं जिन पर गौर करना ज़रूरी है. 
 

भारत-पाकिस्तान का नहीं हुआ है फाइनल
खुबसूरत इतिहास को समेटे एशिया कप टूर्नामेंट में दो सबसे तगड़ी टीमों भारत और पाकिस्तान का फाइनल कभी नहीं हुआ है. क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल यूंही नहीं कहा जाता, क्योंकि यहां पर कब क्या हो जाए ये कोई नहीं बता सकता. भारत और पाकिस्तान की टीमें भले ही एशिया कप के इतिहास में फाइनल में अब से पहले आमने-सामने ना हुई हों लेकिन हो सकता है कि इस बार दोनों टीमें हमें फाइनल में ट्रॉफी के लिए संघर्ष करती हुई नज़र आएं. 
 

इन टीमों के बीच हो सकता है ख़िताबी मुकाबला
भारत के साथ फाइनल में इस बार श्रीलंका, बांग्लादेश या फिर अफ़ग़ानिस्तान की टीमों में से भी कोई एक टीम नज़र आ सकती हैं. इसकी संभावना इसलिए भी ज़्यादा हैं क्य़ोंकि भारत और श्रीलंका की टीमें एशिया कप फाइनल में 7 बार आमने-सामने हुई हैं, ऐसे में श्रीलंका की टीम को भी कम नहीं आंका जा सकता. हालांकि भारत ने पांच बार ख़िताबी मुकाबले में श्रीलंका को हराया है वहीं श्रीलंकाई टीम दो बार ही जीत हासिल कर पाई है. बांग्लादेश की टीम भी तीन बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन अब तक कोई भी टाईटल अपने नाम नहीं कर पाई है. बांग्लादेश का सामना दो बार फाइनल में भारत से हुआ है तो वहीं एक बार पाकिस्तान से हुआ है. इसके अलावा इस टीम को उतार-चढ़ाव के लिए भी जाना जाता है. वहीं अफ़ग़ानिस्तान की टीम को भी कम आंकने की ग़लती भारतीय टीम या कोई भी और एशियाई टीम कतई नहीं करेगी, क्योंकि ये टीम भी समय-समय पर बड़ी-बड़ी टीमों को टक्कर देती हुई नज़र आती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार भारतीय टीम के खिलाफ फाइनल में इन में से कोई भी एक टीम नज़र आ सकती है या फिर कोई और उलटफेर भी देखने को मिल सकता है. 

एशिया कप के लिए दुबई पहुंची टीम इंडिया, विराट के साथ दिखीं अनुष्का, तस्वीरें आई सामने

Asia Cup से पहले बाबर आजम और विराट कोहली की मुलाकात, VIDEO हो रहा है वायरल

विराट कोहली ने दिया आलोचकों को करारा जवाब, बोल- मैं जानता हूं कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: