विज्ञापन
This Article is From Aug 15, 2015

मैदान पर स्लेजिंग से परहेज नहीं : उपकप्तान डेविड वॉर्नर

मैदान पर स्लेजिंग से परहेज नहीं : उपकप्तान डेविड वॉर्नर
फाइल फोटो
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने डेविड वॉर्नर को ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट और वनडे टीम का उपकप्तान बनाया है। माइकल क्लार्क के संन्यास के बाद स्टीवन स्मिथ को कप्तान बनाया गया है। सीए ने मुख्य चनयकर्ता रॉड मार्श और मुख्य कोच डैरेन लेहमैन से राय मशविरा करने के बाद यह घोषणा की।

डेविड वॉर्नर ने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को समझते हैं और चुनौती के लिए तैयार हैं। वॉर्नर ने कहा, 'मेरा काम स्मिथ के बोझ को हल्का करना है। मुझे अच्छी तरह से पता है कि कप्तान पर कितनी जिम्मेदारी होती है और मैं यह पहले कप्तान के साथ रह कर देख चुका हूं।'

वहीं वॉर्नर को उपकप्तानी की जिम्मेदारी दिए जाने पर सवाल भी उठा है। मैदान और मैदान के बाहर वॉर्नर कई बार विवादों में रहे हैं। वॉर्नर ने शराब के नशे में इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट से मारपीट की। ट्विटर पर अपने खेल की आलोचना करने वाले ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार से उलझे। वॉर्नर मैदान पर भी कई बार स्लेजिंग करने के लिए आईसीसी से फटकार पा चुके हैं।

हालांकि अपने व्यवहार पर वॉर्नर ने कहा कि वह मैदान में पहले की तरह ही आक्रामक रहेंगे। वॉर्नर ने कहा, 'मैं स्लेजिंग से अब भी परहेज नहीं करुंगा। यह सिर्फ स्लेजिंग की बात नहीं है, हम इससे अपने गेंदबाजों को अच्छी गेंदबाज़ी करने के लिए प्रोतसाहित करते हैं।'

मार्श ने कहा कि वॉनर्र इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी कर चुके हैं और हमें भरोसा है कि वह उपकप्तानी की जिम्मेदारी बखूबी निभाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एशेज 2015, डेविड वॉर्नर, क्रिकेट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, Ashes 2015, David Warner, Cricket Australia
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com