विज्ञापन

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम में होगा बदलाव? बुमराह पर सवाल तो इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

India Squad for Champions Trophy 2025, क्या जसप्रीत बुमराह फिट हैं. बुमराह फिट नहीं हुए तो फिर किसे मौका मिलेगा. क्या वरुण चक्रवर्ती की एंट्री होगी..

Champions Trophy 2025: भारतीय टीम में होगा बदलाव? बुमराह पर सवाल तो इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
Indian team for Champions Trophy 2025:

India Champions Trophy 2025 squad: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम को अंतिम रूप देने की समय सीमा आ गई है.  टूर्नामेंट के लिए चुनी गई 8 टीमों को 19 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट के लिए अपनी अंतिम 15 सदस्यीय टीम आज यानी 11 फरवरी को आईसीसी को सौंपनी है. खिताब  जीतने की प्रबल दावेदारों में से एक भारतीय टीम फिलहाल अपने प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चोट को लेकर असमंजस में है. आज बुमराह को लेकर फैसला किया जाएगा. यदि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच तक फिट हो सकते हैं तो बीसीसीआई उन्हें टीम में रखेगा और अगर बुमराह की स्थिति को लेकर बीसीसीआई आश्वस्त  नहीं हुआ तो फिर मैनेजमेंट उनके रिप्लेसमेंट को लेकर किसी दूसरे गेंदबाज को टीम में शामिल कर सकता है. बुमराह को लेकर जो भी स्थिति है उसपर आज स्पष्ट फैसला कर दिया जाएगा.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: BCCI

वरुण चक्रवर्ती की हो सकती है एंट्री

वहीं, दूसरी ओर भारतीय टीम में वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया जा सकता है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वरुण ने शानदार गेंदबाजी की थी और 14 विकेट लेने में सफल रहे थे. वरुण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था. वरुण की मिस्ट्री गेंद इतनी खतरनाक थी कि बीसीसीआई ने उन्हें वनडे टीम में भी शामिल कर लिया है.  अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए आखिरी 15 खिलाड़ियों में वरुण की एंट्री हो सकती है. 

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: X/@iSanjanaGanesan

बुमराह फिट नहीं हो पाए तो हर्षित को मिल सकता है मौका
यदि बुमराह समय रहते फिट नहीं हो पाएं तो फिर हर्षित राणा को चैंपियंस ट्र्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. हर्षित ने पिछले कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है. ऐसे में यदि बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी का हिस्सा नहीं बन पाएं तो फिर हर्षित को मौका मिल सकता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुदंर का क्या होगा
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुने गए वाशिंगटन सुंदर सीरीज के पहले दो मैच नहीं खेले हैं .गंभीर की अगुआई में टी20 टीम में अपनी जगह पक्की करने वाले सुंदर बेंच पर ही बैठे रहे, क्योंकि अक्षर पटेल को वनडे सीरीज में लगातार मौका दिया जा रहा है. इससे वाशिंगटन सुदंर  की चैंपियंस ट्रॉफी टीम की स्थिति पर प्रभाव पड़ सकता है. दूसरी ओर, कुलदीप यादव पर भी कम भरोसा दिखाया गया है, कुलदीप को इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शामिल किया गया था लेकिन इस स्पिनर ने कोई खास कमाल नहीं किया था. जिसके कारण कुलदीप को अगले मैच के लिए बाहर कर दिया गया और वरुण चक्रवर्ती को डेब्यू का मौका दिया गया. ऐसे में यदि वरुण को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किया जाता है तो ऐसे में ये देखना दिलचल्प होगा कि मैनेजमेंट कुलदीप और वाशिंगटन सुंदर को लेकर क्या फैसला करता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

20 फरवरी को भारत का पहला मैच 
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. टूर्नामेंट का दूसरा मैच पाकिस्तान के खिला फ 23 फरवरी को होगा. वहीं, आखिरी ग्रुप मैच भारतीय टीम, न्यूजीलैंड के साथ 2 मार्च को खेलने वाली है. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. 

Latest and Breaking News on NDTV

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी गई भारतीय टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, रवींद्र जड़ेजा

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

वरुण चक्रवर्ती- मिस्ट्री स्पिनप
हर्षित राणा- तेज गेंदबाज (बुमराह के न खेलने पर)
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: