
बांग्लादेश ने मीरपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत को 79 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने की उम्मीद ज़िंदा रखी है। तीन मैचों की इस सीरीज़ में अगर बांग्लादेश भारत को बाक़ी के दोनों मैच में हरा दे, तो उसके चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी।
मौजूदा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर बांग्लादेश के 29 मैचों में 91 अंक हैं। आठवें स्थान पर वेस्ट इंडीज़ के 35 मैच में 88 अंक और नौंवे स्थान पर पाकिस्तान के 45 मैच में 87 अंक हैं। वहीं बांग्लादेश की जीत के बाद वेस्ट इंडीज़ और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल हो गया है। यहां आख़िरी दो जगहों के लिए तीनों टीमों के बीच टक्कर होगी।
वेस्ट इंडीज़ टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी की राह ज़्यादा मुश्किल दिख रही है, क्योंकि 30 सितंबर के कट ऑफ़ डेट से पहले उसके लिए कोई भी वनडे सीरीज़ प्रस्तावित नहीं है। ऐसे में उसके क्वालीफ़ाई करने की संभावनाए काफ़ी कम है, यहां उसे बाक़ी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
दूसरी तरफ़ पाकिस्तान को रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद टीम दक्षिण अफ़्रीका और पांचवें स्थान पर मौजूद टीम के साथ सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जाना आसान हो जाएगा।
2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी इंग्लैंड कर रही है। यहां टॉप आठ देशों को खेलने का मौक़ा मिलेगा। 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए 30 सितंबर, 2015 के दिन जो भी टॉप आठ टीमें आईसीसी रैंकिंग में रहेगी, वही इस टूर्नामेंट में खेलेगी।
मौजूदा आईसीसी की वनडे रैंकिंग में सातवें स्थान पर बांग्लादेश के 29 मैचों में 91 अंक हैं। आठवें स्थान पर वेस्ट इंडीज़ के 35 मैच में 88 अंक और नौंवे स्थान पर पाकिस्तान के 45 मैच में 87 अंक हैं। वहीं बांग्लादेश की जीत के बाद वेस्ट इंडीज़ और पाकिस्तान के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी के लिए क्वालिफ़ाई करना मुश्किल हो गया है। यहां आख़िरी दो जगहों के लिए तीनों टीमों के बीच टक्कर होगी।
वेस्ट इंडीज़ टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी की राह ज़्यादा मुश्किल दिख रही है, क्योंकि 30 सितंबर के कट ऑफ़ डेट से पहले उसके लिए कोई भी वनडे सीरीज़ प्रस्तावित नहीं है। ऐसे में उसके क्वालीफ़ाई करने की संभावनाए काफ़ी कम है, यहां उसे बाक़ी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर रहना पड़ेगा।
दूसरी तरफ़ पाकिस्तान को रैंकिंग में चौथे स्थान पर मौजूद टीम दक्षिण अफ़्रीका और पांचवें स्थान पर मौजूद टीम के साथ सीरीज़ खेलनी है। ऐसे में उसके लिए चैंपियंस ट्रॉफ़ी में जाना आसान हो जाएगा।
2017 में चैंपियंस ट्रॉफ़ी की मेज़बानी इंग्लैंड कर रही है। यहां टॉप आठ देशों को खेलने का मौक़ा मिलेगा। 'मिनी वर्ल्ड कप' कहे जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफ़ी में खेलने के लिए 30 सितंबर, 2015 के दिन जो भी टॉप आठ टीमें आईसीसी रैंकिंग में रहेगी, वही इस टूर्नामेंट में खेलेगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं