विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2023

WI vs IND: तीसरे वनडे में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 'विश्व रिकॉर्ड'

Virat Kohli Fastest to 13000 runs: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

WI vs IND: तीसरे वनडे में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 'विश्व रिकॉर्ड'
विराट कोहली के पास विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका

Virat Kohli Fastest to 13000 runs: वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के दौरान विराट कोहली एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इसके लिए कोहली को सिर्फ 102 रन और बनाने होंगे.  दरअसल, वनडे में कोहली ने अबतक 12898 रन बना लिए हैं. यानी 13 हजार रन बनाने से सिर्फ 102 रन पीछे हैं. यदि तीसरे वनडे में कोहली 102 रन बना पाने में सफल रहते हैं तो एक ओर जहां वनडे करियर में 13 हजार रन पूरे कर लेंगे तो वहीं वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे. वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम हैं. 

सचिन (Sachin Tendulkar) ने 321 पारियों में 13 हजार रन पूरे किए थे. वहीं, यदि कोहली आने वाले 3 वनडे पारियों के दौरान 102 रन बना लेते हैं तो वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे.  विराट ने अबतक 265 पारियों में कुल 12898 रन बनाए हैं. यानी कोहली के पास पारियों के हिसाब से वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन बनाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. 

वनडे में सबसे तेज 13 हजार रन (Fastest to 13000 runs)
सचिन तेंदुलकर - 321 पारी
रिकी पोंटिंग- 341 पारी
कुमार संगकारा- 363 पारी
सनथ जयसूर्या- 416 पारी

वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 18, 426 रन
2. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 14, 234 रन
3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) – 13, 704 रन
सनथ जयसूर्या (श्रीलंका) – 13430 रन
विराट कोहली (भारत)- 12898 रन

बता दें कि वनडे में वेस्टइंडीज के खिलाफ कोहली ने 9 शतक लगाए हैं, जो वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है. दरअसल, कोहली ने वनडे में श्रीलंका के खिलाफ 10 शतक लगाए हैं. यदि इस वनडे सीरीज में कोहीली शतक लगाने में सफल हो गए तो किंग विराट वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 10 शतक लगाने का कमाल कर देंगे. इस समय वनडे में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी कोहली के नाम है. विराट ने वनडे में 46 शतक अबतक लगाए हैं. 

अबतक वनडे सीरीज में कोहली को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिली है. पहले वनडे में कोहली बल्लेबाजी नहीं कर पाए थे तो वहीं दूसरे वनडे में विराट भारतीय इलेलन का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में सीरीज के निर्णायक मैच में कोहली के पास सचिन के विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका होगा. 

--- ये भी पढ़ें ---

* 21 साल के बल्लेबाज का कोहराम, एक ओवर में ठोक दिए 48 रन, जड़े 7 छक्के, क्रिकेट जगत में मची हलचल, Video
* महान इंग्लिश पेसर स्टुअर्ट ब्रॉड ने लिया संन्यास, भारतीय हमेशा करेंगे इस बात के लिए याद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Duleep Trophy 2024: "अब वो दिन हवा-हवाई हुए", अश्विन ने घरेलू क्रिकेट में शुरू हुई इस तकनीक का किया स्वागत
WI vs IND: तीसरे वनडे में कोहली के पास इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का 'विश्व रिकॉर्ड'
Ayush Badoni Shines in Delhi Premier League Scored 56 runs at strike rate of 280 South delhi superstars win
Next Article
6,6,6,6,6,6, कप्तानी मिलते ही बवाल काट रहा है लखनऊ का स्टार, 280 की स्ट्राइक रेट से जड़ा अर्धशतक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com