विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2023

WI vs Ind 2nd Test: टीम इंडिया का "यह हथियार" विंडीज पर पड़ा भारी, सिराज को दिला गया पांच विकेट

West Indies vs India, 2nd Test: मोहम्मद सिराज ( Mohmmed Siraj) के लिए यह करियर में दूसरा मौका रहा, जब उन्होंने करियर में 5 विकेट चटकाए.

WI vs Ind 2nd Test: टीम इंडिया का "यह हथियार" विंडीज पर पड़ा भारी, सिराज को दिला गया पांच विकेट
West Indies vs India, 2nd Test:
नई दिल्ली:

विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन जो हुआ, उसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था. तीसरे दिन की समाप्ति पर मेजबानों का स्कोर 5 विकेट पर 229 रन था, लेकिन चौथे दिन खेल शुरू हुआ, तो देखते ही देखते विंडीज की दुकान उजड़ गई. बल्लेबाजों के हालात आयारामज-गयाराम जैसे रहे. और मेजबान टीम पहली पारी में सिर्फ 255 रन ही बना सकी. मतलब विडीज ने आखिरी पांच विकेट सिर्फ 26 रन के भीतर ही गंवा दिए और सिराज कहर बनकर विंडीज पुछल्लों पर टूटे, जिन्होंने फेंके 23.4 ओवरों में 60 रन देकर पांच विकेट लिए. और इसकी वजह बना टीम इंजिया का वह फैसला, जो उसने पहले दिन लिया था. 

खासा मारक साबित हुआ "हथियार"

यह फैसला था पारी के 103 ओवर के दौरान दूसरी नई गेंद लेना. नियम के मुताबिक कोई टीम अस्सी ओवर बाद दूसरी नई गेंद ले सकती है, लेकिन भारत ने यह फैसला 23 ओवर की देरी से लिया. दूसरी नई गेंद के साथ ही भारत को शनिवार को अच्छी स्विंग मिली, लेकिन फल मिला चौथे दिन के शुरुआती घंटे में. दिन के पहले ही ओवर से विकेट मिलना शुरू हुए, तो मिली बेहतरीन स्विंग और सीम से सिराज ने विंडीज पुछल्लों के दांत खट्टे कर दिए. विंडीज की पूरी पारी 115.4 ओवरों में खत्म हुई. मतलब विंडीज ने 12 ओवर यानी 60 गेंदों के भीतर पांच विकेट गंवा दिए. और भारत का दूसरी नई गेंद रूपी हथियार बहुत ही मारक साबित हुआ

दूसरा पंजा जड़ा सिराज ने

सिराज विंडीज के खिलाफ करियर का 21वां टेस्ट खेल रहे हैं. और करियर में पंजा उनकी गेंदों से दूसरी बार ही आया है. इससे पहले उन्होंने साल 2021 में ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच विकेट लिए थे. और अब यह दूसरा मौका रहा, जब उन्होंने पंजे का स्वाद चा है. कुल मिलाकर इस पंजे तक सिराज 21 टेस्ट में 59 विकेट खाते में जमा कर चुके हैं. वैसे सिराज ने पारी में चार विकेट चार बार लिए हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: मां ने फोन पर दिया आशीर्वाद, तो मुकेश कुमार का खुल गया खाता, पेसर बोले कि मां यह नहीं जानतीं...
* तूफानी थ्रो के आगे फेल 'सुपरफिट' विराट कोहली, ऐसे हुए रन आउट, गुस्से से पटका बल्ला, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: