विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

Wi vs Ind 1st ODI: बहुत शोर मचा था, अब सूर्यकुमार ने बता दिया क्यों पहनी सैमसन की जर्सी

WI vs IND: ऐसा भी हो सकता है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) शनिवार को दूसरे वनडे में भी सैमसन जर्सी पहनकर ही मैदान पर उतरें

Wi vs Ind 1st ODI: बहुत शोर मचा था, अब सूर्यकुमार ने बता दिया क्यों पहनी सैमसन की जर्सी
Wi vs Ind 1st ODI: पहले वनडे में सूर्यकुमार को जिसने भी इस जर्सी में देखा, वह इसके मायने निकालने लग गया
  • बेपर्दा हुआ सैमसन जर्सी का राज़!
  • सूर्यकुमार ने पहले वनडे में पहली सैमसन की जर्सी
  • फैंस निकाल रहे थे अलग-अलग मायने
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

मेजबान विंडीज और भारत के बीच बारबडोस में वीरवार को खेले गए पहले वनडे (1st ODI) में सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav ) का संजू  सैमसन (sanju samson) की जर्सी पहनर फील्डिंग करना बहुत ही चर्चा में रहा. दरअसल संजू सैमसन के टीम में न चुने जाने से खफा पहले से ही सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट कर रहे थे. और जब बीच मैच से टीवी से जुड़े फैंस को संजू सैसमन की जर्सी में बाउंड्री पर खिलाड़ी दिखाई पड़ा, तो एक बार को ये फैंस चौंक गए. लेकिन जब इन चाहने वालों को "सैमसन" के भीतर सूर्यकुमार यादव दिखाई पड़े, तो इस बात ने इनके जख्मों पर और नमक छिड़कने का काम किया. 

Wi vs Ind 1st ODI: "सैमसन" फील्डिंग करते दिखे, तो कन्फ्यूज्ड फैंस ने कुछ इस अंदाज में किया रिएक्ट

यह तस्वीर देखते ही सोशल मीडिया पर कमेंटों का सिलसिला अलग स्तर पर पहुंच गया. अलग-अलग कयासबाजी चलती रही, लेकिन साफ नहीं हो सका कि सूर्यकुमार यादव संजू की जर्सी में क्यों मैदान पर थे. फैंस सूर्या के सैमसन की जर्सी पहनने के अपने-अपने मायने निकाल रहे थे. और इसको लेकर बहुत शोर-शराबा हुआ, तो  यादव ने खुलासा करते हुए इसके पीछे की वजह भी बता दी  है. 

यह समस्या आ गई थी यादव की राह में
सूत्र के मुताबिक सूर्यकुमार की जर्सी को लेकर साइज की समस्या थी. और उन्हें दो दिन पहले ही इस बारे में बता दिया गया था. सूत्र के अनुसार सूर्यकुमार को दूसरे वनडे के बाद अपने साइज की जर्सी मिल जाएगी. टी20 टीम के लिए चुने गए खिलाड़ियों के साथ BCCI ने सूर्या की जर्सी को भेज दिया है. और तब तक सूर्यकुमार को किसी दूसरे साथी की जर्सी पहनकर की काम चलाना होगा. मतलब यह है कि यादव दूसरे वनडे में भी किसी दूसरे साथी की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरेंगे. 

रास नहीं आई संजू की जर्सी
वैसे एक पहलू यह भी है कि कई मौकों पर खिलाड़ी टोटके के लिए भी किसी साथी खिलाड़ी का सामान या परिधान का इस्तेमाल करते रहे हैं. सौरव गांगुली के बारे में मशहूर किस्सा है कि जब उनका खराब समय चल रहा होता था, तो वह फॉर्म में चल रहे किसी साथी खिलाड़ी के ग्लव्स या पैड मांग लिया करते थे. बहरहाल, अब संजू को तो खुद ही अच्छे लक की तलाश है, जिससे उन्हें अंतिम ग्यारह में जगह मिल सके. कुल मिलकर सूर्यकुमार के लिए सैमसन की जर्सी लक लेकर नहीं आई, जिस पर 9 नंबर भी छपा हुआ था.  और वह केवल 19 ही रन बना सके. अब देखते हैं कि दूसरे वनडे में यादव किस खिलाड़ी की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते हैं. 

--- ये भी पढ़ें ---

* ODI WC 2023: भारत-पाकिस्तान मैच का बदल सकता है schedule, सामने आई ये बड़ी वजह - रिपोर्ट
* '6,6,6,6,6,6,4,4,4,4,4' क्रिकेट के 'सिकंदर' का आया भूचाल, 21 गेंद पर ही ठोक डाले 70 रन, गेंदबाजों का बुरा हाल, Video

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com