विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2021

WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए आज मुकाबला 'करो या मरो'

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 का एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

WI vs BAN: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के लिए आज मुकाबला 'करो या मरो'
वेस्टइंडीज की टीम जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेकरार
शारजाह:

आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC Men's T20 World Cup 2021) का एक बेहद ही महत्वपूर्ण मुकाबला आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश (West Indies vs Bangladesh) क्रिकेट टीम के बीच शारजाह स्थित शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा. T20 वर्ल्ड कप 2021 में बने रहने के लिए आज का मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए बेहद जरुरी हो गया है. शारजाह में आज जो टीम हारती है उसका सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना लगभग खत्म सा हो जाएगा. दो बार T20 वर्ल्ड कप पर अपना कब्जा जमा चुकी कैरेबियाई टीम इस साल बिल्कुल रंग में नजर नहीं आ रही है. हाल यह है कि उसे अबतक अपने दोनों मुकाबलों में बुरी तरह से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

T20 वर्ल्ड कप 2021 का पहला मुकाबला वेस्टइंडीज ने 23 अक्टूबर को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ दुबई में खेला. इस मुकाबले में कैरेबियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 55 रनों पर ढेर हो गई. वहीं इस छोटे से लक्ष्य को इंग्लिश टीम ने 8.2 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. इसके पश्चात् वेस्टइंडीज की टीम दूसरी बार 26 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरी. इस मुकाबले में भी कैरेबियाई टीम को आठ विकेट से बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी. टीम के लिए एक दो खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन शोचनीय है.

Black Lives Matter: क्विंटन डिकॉक के बचाव में उतरा यह पूर्व दिग्गज कप्तान, कहा...

वहीं विपक्षी टीम बांग्लादेश का भी कुछ ऐसा ही हाल है. ग्रुप स्टेज में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली महमूदुल्लाह रियाद की टीम 'सुपर 12' मुकाबलों में बिखरी-बिखरी से नजर आ रही है. हाल यह है कि बांग्लादेशी टीम अपने दो मुकाबलों के बाद बिना किसी जीत के शून्य (-1.655) अंक लेकर ग्रुप A में पांचवें पायदान पर काबिज है. 

'सुपर 12' मुकाबलों में बांग्लादेश ने अपना पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को श्रीलंका के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला था. इस मुकाबले में टीम को सात गेंद शेष रहते पांच विकेट से मात खानी पड़ी थी. इसके पश्चात् टीम ने अपना दूसरा मुकाबला बीते 27 अक्टूबर को अबुधाबी में इंग्लैंड के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में बांग्लादेशी टीम को विपक्षी टीम के खिलाफ आठ विकेट से बड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी.

IND vs NZ: ट्रोलिंग से बेपरवाह, शमी ने ट्रेनिंग में बहाया जमकर पसीना, देखें तस्वीर

बांग्लादेशी टीम से लोगों को काफी उम्मीदें थी कि वह इस साल T20 वर्ल्ड कप में कुछ बड़ा उलटफेर करेगी, लेकिन टीम ने अबतक अपने प्रदर्शन से सबको खासा निराश किया है. ऐसा नहीं है कि टीम के पास होनहार खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन मौजूदा टूर्नामेंट में सभी खिलाड़ी एक साथ प्रदर्शन करने में नाकामयाब रहे हैं. 

VIDEO: ज़िद पर अड़े रहे तो फिर नहीं जीत पाएंगे आईसीसी ट्रॉफ़ी

. ​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: