विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

अब IPL से क्यों दूर जाना चाह रहे हैं निवेशक? पढ़िए, 'अनलकी' आईपीएल की दास्तां

अब IPL से क्यों दूर जाना चाह रहे हैं निवेशक? पढ़िए, 'अनलकी' आईपीएल की दास्तां
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्ली: खिलाड़ियों का चोटिल होना हो, या फिर फ़िक्सिंग की फांस, मैदान पर झगड़ा हो या फिर मैदान के बाहर कहासुनी इंडियन प्रीमियर लीग का हर सीज़न में कोई ना कोई विवाद होता ही है। अब हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि जिस आईपीएल में टीम खरीदने के लिए कतार लगती थी, उसको निवेशक अब बदकिस्मत मानने लगे हैं।

शायद इसी वजह से कारोबारी पार्थ जिंदल, जो एक वक्त टीम खरीदने के इच्छुक थे, अब उनका JSW ग्रुप IPL से नहीं जुड़ना चाहता। आइए, अब आपको बताते हैं, कौन-कौन शख्स IPL से जुड़कर अपनी किस्मत को कोस रहा है।
  • IPL में स्पॉट फ़िक्सिंग के विवाद के बाद एन. श्रीनिवासन की बोर्ड अध्यक्ष की कुर्सी गई। श्रीनिवासन की चेन्नई सुपरकिंग्स टीम को 2 साल के लिए निलंबित कर दिया गया। श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन पर आजीवन प्रतिबंध लगा।
  • राजस्थान टीम के सह-मालिक राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी को अपना हिस्सा बेचना पड़ा। राज कुंद्रा की बदनामी हुई और उन पर भी क्रिकेट से आजीवन प्रतिबंध लगा गया। IPL से जुड़ने के बाद विजय माल्या की एयर लाइन डूबी और अपनी कंपनी का कंट्रोल उनसे चला गया।
  • शशी थरूर का मंत्रीपद टीम खरीदने के चक्कर में गया, उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर की बाद में मौत हो गई।
  • डेक्कन चार्जर्स टीम के मालिक टी. वेंकटरम रेड्डी के हाथों से टीम निकल गई।
  • सनराइज़र्स हैदराबाद टीम के मालिक मारन बंधुओं को अपनी एयरलाइन स्पाइस जेट बेचनी पड़ी।
  • पुणे टीम के मालिक सुब्रत रॉय तो अभी तक जेल से बाहर नहीं निकल पाए हैं।
  • प्रीति ज़िंटा की निजी ज़िंदगी में तूफ़ान आया, जबकि शाहरुख खान को IPL मैच के बाद गार्ड से उलझने के चक्कर में वानखेड़े स्टेडियम में घुसने पर पांबदी लग गई।
  • इतना ही नहीं आईपीएल की शुरुआत करने वाले ललित मोदी को देश तक छोड़ना पड़ा है.....

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
निवेशक, अनलकी, आईपीएल, फिक्सिंग, विवाद, Investors, Unlucky, IPL, Fixing, Controversy
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com