पाकिस्तान के स्पिनर नौमान अली को शानिवार को तेज एपेंडिसाइटिस के दर्द के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि, वो अभी ठीक हो रहे हैं और इसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. 37 साल के नौमान अली को पर्थ टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था. पर्थ टेस्ट में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें शुक्रवार को पेट में गंभीर दर्द हुआ था जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, "नोमान अली ने कल अचानक और गंभीर पेट दर्द की शिकायत की, जिसके बाद आपातकालीन जांच और स्कैन किए गए, जिसमें एपेंडिसाइटिस की पुष्टि हुई. सर्जन की सलाह पर, आज उनकी लैप्रोस्कोपिक अपेंडेक्टोमी की गई."
नौमान अली का टेस्ट सीरीज से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका है क्योंकि पाकिस्तान की गेंदबाजी आक्रमण पहले से ही कमजोर नजर आ रहा है और अली के बाहर होने से उसके और कमजोर होने की आशंका है. अली के बाहर होने के बाद टीम में केवल एक फिट फ्रंटलाइन स्पिनर साजिद खान है.
दिलचस्प बात यह है कि प्रमुख स्पिनर अबरार अहमद के चोटिल होने के बाद साजिद खुद ही आए थे. पाकिस्तान को पर्थ टेस्ट में हार मिली थी और इस टेस्ट में नौमान चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बाद में पता चला था कि नौमान उंगली की चोट से जूझ रहे थे जिसके कारण वह फील्डिंग और बल्लेबाजी नहीं कर पा रहे थे.
पाकिस्तान को पर्थ में मिली हार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में उसकी लगातार 15वीं हार थी. पाकिस्तान के लिए मुश्किल की बात यह है कि तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद पहले से ही रीढ़ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण बाहर हैं. नसीम शाह की एशिया कप के दौरान चोट लगी थी और वो अभी तक उससे उबर नहीं पाए हैं. जबकि हारिस रऊफ ने इस दौरे से हटने का फैसला किया था. ऐसे में शुरुआती टेस्ट में शाहीन अफरीदी ने गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कि जिसमें उन्हें युवा खिलाड़ी आमिर जमाल और शहजाद का साथ मिला.
पाकिस्तान के बैकअप सीमरों में हसन अली, मीर हमजा और मोहम्मद वसीम जूनियर शामिल हैं. तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होगा.
यह भी पढ़ें: "मैं निश्चित रूप से सेना के साथ..." क्रिकेट के बाद क्या करेंगे धोनी, पूर्व कप्तान ने बताया आगे का प्लान
यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: टीम इंडिया ने हासिल किया खास मुकाम, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका को पछाड़ा, इस लिस्ट में बनाई जगह