विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2023

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को लेकर भी आया बड़ा अपडेट

Suryakumar Yadav: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था और इस मैच में सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या को लेकर भी आया बड़ा अपडेट
Suryakumar Yadav: अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए हार्दिक पांड्या

Suryakumar Yadav Out Of Afghanistan Series: भारतीय टीम अभी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है जहां दोनों देशों के बीच अब दो टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया जनवरी महीने में जब वापस आएगी तो घर पर उसका सामना तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में अफगानिस्तान से होगा. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दौरान भारतीय की अगुवाई करने वाले सूर्यकुमार यादव चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हुई टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला जोहान्सबर्ग में खेला गया था और इस मैच में सूर्यकुमार यादव फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सूर्यकुमार यादव को ग्रेड 2 का टियर हुआ है और वो अगले छह से सात सप्ताह के लिए एक्शन से बाहर हो गए हैं.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने नाम ना जाहिर करे की शर्त पर बताया,"सूर्या ने रिहैब के लिए एनसीए को रिपोर्ट किया है और मेडिकल साइंस टीम ने फिलहाल उसे चोटिल बताया है. वह तीन सप्ताह बाद शुरू होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएगा. चूंकि उसके टेस्ट के लिए चुने जाने की संभावना नहीं है, इसलिए वह आईपीएल में खेलने से पहले अपनी फिटनेस की जांच करने के लिए संभवत: फरवरी में रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए खेलेंगे."

पीटीआई ने इसके अलावा हार्दिक पांड्या को लेकर भी जानकारी दी है. खबर है कि हार्दिक पांड्या के टखने की चोट से उबरने की संभावना फिलहाल कम दिख रही है. रिपोर्ट के अनुसार, सूत्र ने कहा, "हार्दिक की फिटनेस स्थिति पर अभी तक कोई अपडेट नहीं है और कोई कह सकता है कि आईपीएल खत्म होने से पहले उनके उपलब्ध होने पर एक बड़ा सवालिया निशान बना हुआ है."

भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को  मोहाली में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम के खेला जाएगा. इसके बाद सीरीज का दूसरा मुकाबला 14 जनवरी को इंदौर के होलकर क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होना है. जबकि सीरीज का आखिरी मुकाबला 17  जनवरी को बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले 80 से ज्यादा मैच खेल चुके इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

यह भी पढ़ें: "मैं निश्चित रूप से सेना के साथ..." क्रिकेट के बाद क्या करेंगे धोनी, पूर्व कप्तान ने बताया आगे का प्लान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com