विज्ञापन

वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, जिनके खिलाफ गेंदबाजी की, वसीम अकरम ने बताया

Viv Richards vs Sachin Tendulkar: वसीम अकरम ने एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो अपना हीरो मानते हैं, उन्होंने सचिन तेंदुलकर और इमरान खान का नाम नहीं लिया है.

वर्ल्ड क्रिकेट में अब तक का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कौन है, जिनके खिलाफ गेंदबाजी की, वसीम अकरम ने बताया
Viv Richards vs Sachin Tendulkar,  Wasim Akram react on it
  • वसीम अकरम ने विवियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज और अपना हीरो बताया है.
  • अकरम ने रिचर्ड्स की बल्लेबाजी के साथ उनके करिश्माई व्यक्तित्व को भी सबसे खास बताया है.
  • उन्होंने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा से अधिक रिचर्ड्स को अपना पसंदीदा क्रिकेटर माना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

 Wasim Akram on Viv Richards: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने एक ऐसे क्रिकेटर के बारे में बात की है जिसे वो अपना हीरो मानते हैं, स्टिक टू क्रिकेट के यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए अकरम ने उस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज के बारे में बात की है जिसके खिलाफ उन्होंने अपने करियर में गेंदबाजी की है. अकरम ने सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा को नहीं बल्कि विवियन रिचर्ड्स को विश्व क्रिकेट का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज करार दिया है. 

अकरम ने कहा, "यह सवाल बहुत बार पूछा गया है. देखिए, मैंने विवियन रिचर्ड्स जैसे महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है, मेरे लिए तो यह सबसे ऊपर है. यह सिर्फ़ उनकी बल्लेबाज़ी नहीं है, वह पूरा पैकेज थे, उनका करिश्मा जो उनके साथ रहता था." (Wasim Akram Big Statement on Vivian Richards)

Latest and Breaking News on NDTV

पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने कहा, " फिर बेशक मैंने एलेन बॉर्डर, ग्राहम गुज के खिलाफ खेला है, 90 के दशक की शुरुआत में ..फिर आप सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों की बात करें, मुझे रिचर्ड्स के बारे में काफ़ी याद आ रहा है, 87-88 के बाद उनके करियर का अंत हो गया था, लेकिन उनका व्यक्तित्व कमाल का था.  मेरा मतलब है कि वह हर किसी के हीरो थे, हर क्रिकेटर के हीरो. वो मेरे भी हीरो थे." इसके अलावा वसीम अकरम ने इमरान खान और जावेद मियांदाद को पाकिस्तान का सबसे महान क्रिकेटर करार दिया है. (Wasim Akram considers Vivian Richards the best batsman he bowled to)

Viv Richards की बात करें तो वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज ने अपने करियर में 121 टेस्ट मैच खेलकर कुल 8540 रन बनाने में सफल रहे और साथ ही टेस्ट करियर में 24 शतक और 45 अर्धशतक जमाने का कमाल किया .रिचर्ड्स ने अपने करियर में 187 वनडे मैच खेले और कुल 6721     रन बनाए हैं. वेस्टइंडीज के इस महान बल्लेबाज ने वनडे में 11 शतक और 45 अर्धशतक लगाने का कमाल किया है. (Viv Richards Career Stats)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com