विज्ञापन

IPL Mega Auction : कभी BCCI ने लगाया था बैन, अब इस अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर छप्पर फाड़कर बरसा पैसा, लगी लौटरी

Who is Rasikh Salam Dar IPL Mega 2025, अनकैप्‍ड खिलाड़ी रसिक सलाम दार को आरसीबी ने 6 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. रसिक सलाम इस आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्‍ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे महंगे बिके हैं.

IPL Mega Auction : कभी BCCI ने लगाया था बैन, अब इस अनकैप्‍ड खिलाड़ी पर छप्पर फाड़कर बरसा पैसा, लगी लौटरी
Rasikh Dar, IPL Mega Auction

IPL Mega Auction:  अनकैप्‍ड खिलाड़ी रसिक सलाम दार (Rasikh Salam Dar) को आरसीबी ने 6 करोड़ में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया. रसिक सलाम इस आईपीएल ऑक्शन में अनकैप्‍ड खिलाड़ी के तौर पर सबसे महंगे बिके हैं. आईपीएल मेगा ऑक्शन के दौरान रसिक को RTM के तहत बेंगलुरु ने 6 करोड़ में खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया. बता दें कि रसिक सलाम का जन्म 5 अप्रैल को कुलगाम, जम्मू-कश्मीर में हुआ था. वह आईपीएल (IPL Auction 2025) में खेलने वाले जम्मू-कश्मीर के तीन खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व नहीं किया है, लेकिन घरेलू स्तर पर कुछ लीग और टूर्नामेंट में अपने खेल से चौंकाया है.

रसिख को अपने पेशेवर करियर के शुरुआती चरण में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उन्हें क्रिकेट से खुद को अलग भी करना पड़ सकता था. लेकिन अपने आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और खेल के प्रति जुनून के काराण उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और लगातार क्रिकेट खेलते रहे. इस तेज गेंदबाज ने 2018-19 सत्र में जम्मू और कश्मीर के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में लिस्ट ए, रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टी-20 डेब्यू किया.

रसिख गेंद को दोनों तरफ स्विंग करने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, खासकर उनकी  आउट-स्विंगर काफी खतरनाक होती है. हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 6 विकेट लेकर धमाका किया था. युवा गेंदबाज ने अबतक 28 टी-28 मैच खेले हैं और इस प्रारूप में 35 विकेट लेने में सफल रहे हैं. रसिख सलाम ने साल 2019 में अपना आईपीएल डेब्यू भी किया था. 

उम्र से संबंधित धोखाधड़ी के चलते हुए थे बैन

उम्र से संबंधित धोखाधड़ी के चलते रसिक पर साल 2019 में दो साल का बैन लगा दिय़ा था. दअसल, रसिक पर आरोप था कि उन्होंने किसी परिचित की मार्कशीट से छेड़छाड़ कर अपनी उम्र ज्यादा बता दी थी . जबकि वास्तव में उनकी उम्र उस समय वर्तमान उम्र से कम थी.  उम्र से संबंधित धोखाधड़ी में पकड़े जाने के कारण उनपर दो साल का बैन लगा दिया था. 

IPL 2025 के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट (List of most expensive uncapped players of IPL 2025)

रसिक सलाम दार - 6 करोड़ (बेंगलुरु)
नमन धीर - 5.25 करोड़ (मुंबई इंडियंस)
अब्दुल समद - 4.20 करोड़ (LSG)
आशुतोष शर्मा - 3.80 करोड़ (दिल्ली कैपिटल्स)
अंगकृष रघुवंशी - 3 करोड़ (KKR) 
अभिनव मनोहर को हैदराबाद ने 3.20 करोड़ में ख़रीदा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com