विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2024

Shoaib Akhtar vs Mayank Yadav: शोएब अख्तर और मयंक यादव में से कौन है सबसे तेज, जस्टिन लैंगर के जवाब ने लूटी महफिल

Shoaib Akhtar vs Mayank Yadav: टेट ने इसके अलावा इंटरनेशनल करियर में 161.1 km/hr की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल किया था. अब जब मयंक ने अपनी तेज गेंदों का डंगा बजवा दिया है तो ये बहस भी शुरू हो गई है कि क्या मयंक आने वाले समय में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. 

Shoaib Akhtar vs Mayank Yadav: शोएब अख्तर और मयंक यादव में से कौन है सबसे तेज, जस्टिन लैंगर के जवाब ने लूटी महफिल
Mayank Yadav or Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar vs Mayank Yadav: आईपीएल 2024  (IPL 2024) में सबसे तेज गेंद फेंक कर मयंक यादव ने धमाका कर दिया. मयंक आईपीएल इतिहास (Fastest Ball in IPL 2024) में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. मयंक ने 156.7 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर विश्व क्रिकेट को दिखा दिया है उनके अंदर शोएब अख्तर और शॉन टेट के रिकॉर्ड को तोड़ने की असीम संभावनाएं हैं. बता दें कि अख्तर ने अपने करियर में  161.3 km/hr की रफ्तार से गेंद फेंकने का कमाल किया था. वहीं, शॉन टेट ने आईपीएल 2011 में 157.7 KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल किया था. वैसे, टेट ने इसके अलावा इंटरनेशनल करियर में 161.1 km/hr की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का कमाल किया था. अब जब मयंक ने अपनी तेज गेंदों का डंगा बजवा दिया है तो ये बहस भी शुरू हो गई है कि क्या मयंक आने वाले समय में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. 

ये भी पढ़े-   "Gautam Gambhir The mastermind...", केकेआर की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने मचाई खलबली, गंभीर के फैसले ने ऐसे बदली कहानी

अब इस मुद्दे पर लखनऊ सुपरजायंट्स के कोच जस्टिन लैंगर ने रिएक्ट किया है. दरअसल, जस्टिन लैंगर  (Justin Langer on Shoaib Akhtar ) ने शोएब अख्तर की फिरकी लेते हुए मजाक उड़ाया है. लखनऊ के सोशल मीडिया एक्स (X)  पर टीम के कोच लैंगर ने मयंक का नाम लेकर ट्रोल किया और कहा कि, " अख्तर मेरे दोस्त मयंक ने फेंटा मार दिया". इसी वीडियो में जब लैंगर से पूछा गया कि दोनों में आपको तेज गेंद किसकी लगी तो इसपर भी कोच ने जवाब दिया. हालांकि कोच ने मजाकिया अंदाज में ही जवाब दिया और कहा, "शोएब, I think Mayanak might be a little bit Quicker (मुझे लगता है कि मयंक थोड़ा तेज़ हो सकता है)." सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज (Fastest balls in international cricket) 

शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar)       161.3 km/hr पाकिस्तान Vs इंग्लैंड 2003
शॉन टेट (Shaun Tait)                   161.1 km/hr ऑस्ट्रेलिया Vs इंग्लैंड, 2010
ब्रेट ली (Brett Lee)                       161.1 km/hr  ऑस्ट्रेलिया Vs न्यूजीलैंड , 2005
जेफ थॉमसन (Jeff Thomson)       160.6 kmph ऑस्ट्रेलिया  vs वेस्ट इंडीज,  1975
मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc)       160.4 kmph ऑस्ट्रेलिया vs न्यूजीलैंड 2015 

वैसे, इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर  के नाम है. अख्तर ने 161.3KMPH की रफ्तार के साथ गेंद फेंकने का रिकॉर्ड बनाया था. वहीं, टेट ने साल 2010 में 161.1 kmph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर कमाल कर दिया था. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com