विज्ञापन
10 months ago

GT vs PBKS IPL 2024: आज आईपीएल 2024 के मुकाबला नंबर 17 अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से हराया. टाइटंस के 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की टीम नूर अहमद (32 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने 13वें ओवर में 111 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी लेकिन शशांक ने 29 गेंद में छह चौकों और चार छक्कों से नाबाद 61 रन की पारी खेलकर टीम को सात विकेट पर 200 रन के विजयी स्कोर तक पहुंचा दिया.

शशांक ने जितेश शर्मा (आठ गेंद में दो छक्कों से 16 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 39 और आशुतोष शर्मा (17 गेंद में तीन छक्के और एक चौके से 31 रन) के साथ सातवें विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी करके पंजाब की जीत सुनिश्चित की. पंजाब के लिए कप्तान शुभमन गिल ने 48 गेंद में चार छक्कों और छह चौकों से नाबाद 89 रन की पारी खेली. उन्होंने साई सुदर्शन (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी करने के अलावा राहुल तेवतिया (आठ गेंद में नाबाद 23) के साथ 14 गेंद में 35 रन की अटूट साझेदारी करके टीम का स्कोर चार विकेट पर 199 रन तक पहुंचाया.

लक्ष्य का पीछा करते हुए जॉनी बेयरस्टो ने अजमतुल्लाह उमरजई (41 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में तीन चौके मारे लेकिन कप्तान शिखर धवन (01) उमेश यादव (35 रन पर एक विकेट) की पहली ही गेंद को विकेटों पर खेल गए. प्रभसिमरन सिंह (35) ने उमेश पर चौका जड़ने के बाद उनके अगले ओवर में भी छक्का और चौका मारा. बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने अपनी पहली ही गेंद पर बेयरस्टो (22) को बोल्ड किया. पंजाब ने पावर प्ले में दो विकेट पर 54 रन बनाए.

प्रभसिमरन भी इसके बाद बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नूर की गेंद पर शॉर्ट थर्ड मैन पर मोहित शर्मा (38 रन पर एक विकेट) को बेहद आसान कैच दे बैठे. उन्होंने 24 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्का मारा. सैम कुरेन (05) भी उमरजई की गेंद को शॉर्ट मिडविकेट पर विलियमसन के हाथों में खेल गए जिससे टीम का स्कोर चार विकेट पर 70 रन हो गया. शशांक ने उमेश की लगातार गेंदों पर दो चौके और एक छक्का जड़कर 11वें ओवर में टीम के रनों का शतक पूरा किया. मोहित शर्मा ने अपनी दूसरी ही गेंद पर सिकंदर रजा (15) को विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके पंजाब को पांचवां झटका दिया.

शशांक ने इस बीच रन गति बनाए रखने की कोशिश की. उन्होंने राशिद खान (40 रन पर एक विकेट) पर अपना तीसरा छक्का मारा. पंजाब किंग्स को अंतिम पांच ओवर में 62 रन की दरकार थी. जितेश शर्मा (16) ने राशिद पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली फुलटॉस गेंद पर दर्शन नालकंडे को कैच दे बैठे. उमेश ने मोहित की गेंद पर आशुतोष का कैच टपकाया. पंजाब को अंतिम तीन ओवर में 41 रन की जरूरत थी. आशुतोष ने उमरजई पर तीन चौकों के साथ पंजाब की उम्मीद बरकरार रखी. शशांक ने इस बीच एक रन के साथ 25 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. शशांक और आशुतोष ने 19वें ओवर में मोहित पर छक्के जड़कर मैच का रुख पंजाब के पक्ष में मोड़ा.

टीम को अंतिम ओवर में सात रन की जरूरत थी. आशुतोष इसके बाद नालकंडे की पहली गेंद पर लांग ऑन पर राशिद को कैच दे बैठे लेकिन शशांक ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया. धवन ने टॉस जीतकर टाइटंस को बल्लेबाजी का न्योता दिया. गिल ने बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार (33 रन पर एक विकेट) के पहले ओवर में छक्के से खाता खोला. रिद्धिमान साहा (11) ने कागिसो रबादा पर चौका मारा लेकिन इसी तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर मिड ऑफ पर धवन को कैच दे बैठे. गिल ने इसके बाद केन विलियमसन (26) के साथ 40 रन जोड़कर पारी को संवारा विलियमसन ने रबादा पर चौका जड़ने के बाद सैम कुरेन का स्वागत दो चौकों के साथ किया.

टाइटंस ने पावर प्ले में एक विकेट पर 52 रन बनाए. विलियमसन हालांकि रन गति बढ़ाने की कोशिश में हरप्रीत की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर जॉनी बेयरस्टो के हाथों में खेल गए. सुदर्शन ने आते ही हरप्रीत पर चौके से खाता खोला और फिर सिकंदर रजा पर लगातार दो चौकों के साथ 12वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. गिल ने अगले ओवर में रबादा पर छक्का जबकि सुदर्शन ने चौका मारा. सुदर्शन हालांकि हर्षल पटेल की गेंद पर विकेटकीपर जितेश शर्मा को कैच दे बैठे.

गिल ने हरप्रीत पर चौके के साथ 31 गेंद में मौजूदा सत्र का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया. गिल ने हर्षल और रबादा पर छक्कों के साथ रन गति में बढ़ाने का प्रयास किया. विजय शंकर (08) हालांकि रबादा की गेंद को लांग ऑफ पर हरप्रीत के हाथों में खेल गए. तेवतिया ने 19वें ओवर में हर्षल पर छक्का और चौका मारा और फिर अर्शदीप की पारी की अंतिम दो गेंद पर चौके मारे. रबादा और हर्षल दोनों ने समान 44 रन लुटाए. रबादा को दो जबकि हर्षल को एक विकेट मिला.

(SCORECARD)

गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुबमन गिल (सी), साई सुदर्शन, केन विलियमसन, विजय शंकर, अजमतुल्लाह उमरजई, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, दर्शन नालकंडे

पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन): शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कुरेन, शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह

IPL 2024 LIVE Updates: GT vs PBKS LIVE Score | Gujarat Titans vs Punjab King | straight from

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को दी मात
शशांक सिंह की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को तीन विकेट से दी मात 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब किंग्स को लगा सातवां झटका, अशुतोष शर्मा 31 रन बनाकर आउट 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
शशांक सिंह ने 25 गेंदों में ठोका आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब किंग्स को लगा छठा झटका, जितेश शर्मा 16 रन बनाकर आउट 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस के खिलाफ संकट मोचक बन कर सामने आये शशांक सिंह ने धुंआधार बल्लेबाज़ी कर पंजाब किंग्स को मुकाबले में वापसी करा कर जीत की उम्मीद जगाने के काम किया  

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब किंग्स को लगा पांचवा झटका, सिकंदर रजा 15 रन बनाकर आउट 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पंजाब किंग्स की उम्मीदें अब सिकंदर रज़ा और शशांक सिंह पर टिकी हैं, दोनों ही बल्लेबाज़ नज़र जमा कर खेल रहे हैं, उमेश यादव के ओवर में शशांक सिंह के कैच छूटने के बाद शशांक ने जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और एक ओवर में 17 रन ठोल डाले.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

पंजाब किंग्स को लगा चौथा झटका, सैम कुरेन 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


पंजाब किंग्स (9 ओवर 73/4)

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पंजाब किंग्स को प्रभसिमरन सिंह के रूप में तीसरा झटका लग चुका है ऐसे में लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से पंजाब के लिए लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल हो सकता है, नूर अहमद ने अच्छी गेंदबाज़ी के नज़ारा पेश किया है.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब किंग्स को लगा तीसरा झटका, प्रभसिमरन सिंह 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब को दूसरा झटका, बेयरस्टो 22 रन बनाकर लौटे

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पंजाब को दूसरा झटका, बैर्यस्टो 22 रन बनाकर लौटे

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही उमेश यादव ने पंजाब किंग्स को शिखर धवन के रूप में पहला झटका दिया, जिसके बाद प्रभसिमरन सिंह और जॉनी बेयरस्टो ने पंजाब की पारी को सभालते हुए सहज तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे हैं 

पंजाब किंग्स (4.4 ओवर 48/1)

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को धवन (1) रन के रूप में पहला झटका लग चुका है. उमेश यादव ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर ही शिखर धवन को बोल्ड कर दिया.

 पंजाब किंग्स (2 ओवर 19/1)

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
पंजाब किंग्स को लगा पहला झटका, धवन 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
GT के खिलाफ 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी PBKS, धवन और जॉनी बेयरस्टो क्रीज़ पर

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गिल की दमदार पारी की बदौलत गुजरात ने पंजाब को जीत के लिए दिया 200 रनों का लक्ष्य


गुजरात टाइटंस (20 ओवर 199/4)

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस के तरफ से पंजाब किंग्स के खिलाफ कहर बन कर टूट चूके राहुल तेवतिया मैदान पर उतरने के साथ ही आतिशी बल्लेबाज़ी के मूड में नज़र आ रहे हैं.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गिल की तूफानी बल्लेबाज़ी, गुजरात टाइटंस ने पार किया 150 रनों का आकड़ा

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
शुभमन गिल अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद अपने बल्ले का गियर बदलते हुए हवाई फायर कर रहे हैं गिल ने 31 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पंजाब किंग्स के खिलाफ कप्तान शुभमन गिल ने 31 गेंदों में जड़ा अर्धशतक 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
गुजरात टाइटंस को लगा तीसरा झटका, साई सुदर्शन 33 रन बनाकर आउट 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस ने 100 रनों का आकड़ा किया पार, गिल और साई सुदर्शन क्रीज़ पर हैं.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस को रिद्धिमान साहा के बाद केन विलियम्सन के रूप में दूसरा झटका लगा, पहला विकेट गिरने के बाद गिल और विलियम्सन सहज तरीके से बल्लेबाज़ी कर रहे थे लेकिन हरप्रीत बरार ने इनकी जोड़ी को तोड़ने के काम किया और विलियम्सन 26 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
गुजरात टाइटंस को लगा दूसरा झटका, केन विलियम्सन 26 रन बनाकर आउट 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पॉवरप्ले में गुजरात टाइटंस ने एक विकेट गवां कर टोटल 52 रन जुटाने के सफल रही फिलहाल क्रीज़ पर गिल और विलियम्सन बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

गुजरात टाइटंस (6 ओवर 53/1)

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पहला झटका लगने के बाद गिल और विलियम्सन की जोड़ी टीम को मजबूत टोटल की ओर ले जाने के लिए संभल कर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: झटका
गुजरात टाइटंस को लगा पहला झटका, रिद्धिमान साहा 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
अर्शदीप सिंह ने मैच के दूसरे ओवर और अपने स्पेल की पहली गेंद पर एलबीडब्लू की शानदार अपील की जिसे अंपायर ने मान कर आउट दिया लेकिन उसके बाद रिद्धिमान साहा ने DRS लिया और अंपायर को अपना फैसला वापस लेना पड़ा 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाज़ी की शुरुआत करते हुए गिल ने पहले ही ओवर में हरप्रीत बरार को शानदार छक्का लगाया 

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024:
PBKS के खिलाफ बल्लेबाज़ी करने उतरी GT, गिल और रिद्धिमान साहा क्रीज़ पर

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: टॉस

GT vs PBKS LIVE Score, IPL 2024: टॉस
गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का किया फैसला

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com