विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2024

NEP vs SA: टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, छह छक्के लगा कर युवराज के लिस्ट में शामिल कौन है नेपाल क्रिकेट का ये स्टार?

Who is Dipendra Singh Airee SA vs NEP: लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन नहीं बना सकी और अफ्रीका ने ये मुकाबला जीत लिया.

NEP vs SA: टी20 में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड, छह छक्के लगा कर युवराज के लिस्ट में शामिल कौन है नेपाल क्रिकेट का ये स्टार?
Dipendra Singh Airee SA vs NEP: अफ्रीका ने ये मुकाबला जीत लिया.

Dipendra Singh Airee NEP vs SA T20 WC 2024: टी20 विश्व कप 2024 के 31वें मैच में नेपाल ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका (NEP vs SA) को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजा. हालांकि, रोहित पौडेल का फैसला नेपाल के पक्ष में गया और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 115/7 पर रोक दिया. रीजा हेंड्रिक्स (49 गेंदों पर 43 रन, 5 चौके और 1 छक्का) और क्विंटन डी कॉक (11 गेंदों पर 10 रन, 1 चौका) ने अफ्रिका के लिए ओपनिंग की और 22 रन की साझेदारी निभाई और फिर दीपेंद्र सिंह ने चौथे ओवर में डी कॉक को आउट कर दिया, लेकिन जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल आखिरी गेंद पर जीत के लिए 2 रन नहीं बना सकी और अफ्रीका ने 1 रन से ये मुकाबला जीत लिया.

दीपेंद्र सिंह ने झटके चार विकेट

भले ही नेपाल आखिरी गेंद पर मुकाबला हार गई लेकिन अफ्रीका के खिलाफ टीम का शानदार प्रदर्शन रहा, लेकिन इस मुकाबले में सबसे खास रहा नेपाल का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करना और इस दौरान नेपाल की तरफ से अब तक अपने बल्ले से रिकॉर्ड बनाए वाले दीपेंद्र सिंह (Dependra Singh Vs SA) ने इस बार अफ्रीका के खिलाफ गेंद से करामात करते हुए चार अहम खिलाड़ियों का विकेट चटकाया.

दीपेंद्र के नाम हैं ये बड़े रिकॉर्ड 

नेपाल के ऑलराउंडर दीपेंद्र सिंह ऐरी पुरुषों के टी20आई में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. ऐरी ने कतर के खिलाफ एसीसी पुरुष टी20आई प्रीमियर कप मुकाबले में एक ओवर में छह छक्के लगाकर यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की थी. ​ऐरी नेपाल की पारी के आखिरी ओवर में कामरान खान के खिलाफ छह छक्के लगाए थे और युवराज सिंह और कीरोन पोलार्ड के साथ पुरुषों के टी20आई में यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थें. इसके साथ ही उन्होंने महज नौ गेंदों में टी20आई में सबसे तेज अर्धशतक जड़ युवराज के 12 गेंदों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया था. ऐरी पहली बार साल 2016 में बांग्लादेश में आयोजित आईसीसी पुरुष अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप में नेपाल के लिए खेलने के बाद चर्चा में आए और 17 साल की उम्र में सीनियर पुरुष टीम में शामिल हो गए.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com