विज्ञापन

DC vs LSG: कौन है आशुतोष शर्मा जिसके प्रदर्शन के दीवाने हुए माइकल वॉन, दे दिया ये बड़ा बयान

Who is Ashutosh Sharm Michael Vaughan Praise Batting vs LSG IPL 2025: एक समय दिल्ली की टीम ने 8 रन पर 3 और फिर 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे.

DC vs LSG: कौन है आशुतोष शर्मा जिसके प्रदर्शन के दीवाने हुए माइकल वॉन, दे दिया ये बड़ा बयान
Ashutosh Sharma Brilliant Knowk vs LSG in IPL 2025

Who is Ashutosh Sharm Michael Vaughan Praise Batting vs LSG IPL 2025: विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2025 के रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. जीत के हीरो रहे युवा बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने 31 गेंदों में नाबाद 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय दिल्ली की टीम मुश्किल में थी, लेकिन आशुतोष ने आखिरी क्षणों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को यादगार जीत दिलाई. दिल्ली की टीम ने 8 रन पर 3 और फिर 139 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे, जिससे ऐसा लग रहा था कि मैच हाथ से निकल गया है. मगर आशुतोष ने ट्रिस्टन स्टब्स और विपराज निगम के साथ अहम साझेदारियां कीं और 5 चौकों व 5 छक्कों से सजी अपनी तूफानी पारी के दम पर दिल्ली को जीत दिला दी.  

माइकल वॉन ने आशुतोष की तारीफ में कहा 

इतने तनावपूर्ण मुकाबले के बीच आशुतोष का धैर्य सराहनीय है. माइकल वॉन (Michael Vaughan Praise Ashutosh Sharma Batting vs LSG) के इस बयान से ये समझा जा सकता है की आशुतोष ने सिर्फ मुश्किल पल में टीम के लिए जीत पक्की की बल्कि कैसे अपने आप पर काबू रखते हुए बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर बल्ले से जो कारनामा किया है उसने वाकई में क्रिकेट जगत को भी हैरान कर दिया है 

संघर्ष से स्टार बनने तक की कहानी  

आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे आशुतोष पहले भी कुछ धमाकेदार पारियां खेल चुके थे, लेकिन असली परीक्षा इस सीजन में थी और अपने प्रदर्शन से उन्होंने साबित कर दिया कि वह खुद को साबित करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.  

इससे पहले MP के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हुए उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने एक बार खुलासा किया था कि जब चंद्रकांत पंडित कोच थे, तब उन्हें प्रदर्शन के बावजूद टीम में मौका नहीं मिल रहा था और इससे वह मानसिक तनाव में चले गए थे. ट्रायल मैच में 45 गेंदों में 90 रन बनाने के बावजूद उन्हें बाहर कर दिया गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: