विज्ञापन
This Article is From Apr 14, 2023

जब रिंकू सिंह से हुई यह बड़ी भूल..और हाथ में आयी इंडिया "ए" कैप फिसल गयी

पिछले दिनों लगातार पांच छ्क्कों के कारनामे के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) लगातार चर्चाओं में बने हुए हैं

जब रिंकू सिंह से हुई यह बड़ी भूल..और हाथ में आयी इंडिया "ए" कैप फिसल गयी
Rinku Singh के कारनामे के चर्चे अभी भी जोर-शोर से हो रहे हैं
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के किए कारनामे को कई दिन हो चुके हैं, लेकिन असर इतना गहरा है कि चर्चे अभी भी हैं. वास्तव में, चर्चे आने वाले सालों तक गाहे-बेगाहे सामने आते ही रहेंगे क्योंकि यह प्रदर्शन अब एक मिसाल बन चुका है. और मिसालें तो कभी भी सामने आ जाती हैं!  रिंकू के चाहने वाले अब उन्हें टीम इंडिया की जर्सी में देखना चाहते हैं, लेकिन एक चौंकाने वाला पहलू यह भी है कि रिंकू अभी तक भारत "ए" के लिए भी नहीं खेल सके हैं. भारत "ए" एक ऐसा प्लेटफॉर्म है कि जहां अगर कोई खिलाड़ी गहरा असर छोड़ता है, तो फिर सेलेक्टरों के लिए खिलाड़ी विशेष  को इंडिया कैप देना ही पड़ता है. लेकिन पिछले दो साल से आईपीएल में बेहतर कर रिंकू अभी भी भारत "ए" के लिए नहीं खेल सके हैं.  

SPECIAL STORIES:

IPL 2023: मैथ्यू हेडेन ने शुभमन गिल को लेकर की यह बड़ी भविष्यवाणी

लेकिन एक सच यह भी है कि रिंकू सिंह साल 2019 में भारतीय ए टीम में चुन लिगए गए थे. इस टीम को श्रीलंका "ए" के खिलाफ एक अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज खेलनी थी, लेकिन रिंकू एक ऐसी बड़ी भारी भूल कर बैठे कि भारत "ए" कैप उनके हाथ से फिसल गयी. और इस गलती की सजा यह मिली कि बीसीसीआई ने उन्हें निलंबित कर दिया. और गलती यह रही कि रिंकू ने बिना बोर्ड की अनुमति लिए विदेशी टी20 लीग में खेलने का फैसला कर लिया. 

तब रिकं अबुधाबी के रमजान टी20 कप में डेक्कन ग्लैडिएटर्स के लिए खेले थे. इस लीग में उन्होंने 51.57 के औसत और 176 के स्ट्रा.रेट से 361 रन बनाए थे. रिंकू लीग के स्टार परफॉरमरों में से एक थे, लेकिन बीसीसीआई का नियम उन्होंने तोड़ दिया था. हैरानी की बात यह कि आखिर उन्होंने ऐसा फैसला क्यों किया. 

तब बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा, "रिंकू सिंह को तत्काल प्रभाव (1 जून, 2019) से तीन महीनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. उन्हें श्रीलंका "ए" के खिलाफ कई मैच खेलने वाली भारत "ए" टीम से भी बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई नियमों के उल्लंघन को बिल्कुल भी वहन नहीं करेगा. और अगर कोई भी खिलाड़ी दोषी पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की  जाएगी."

इसके बाद रिंकू ने इस घटना से सबक लेकर खुद की बैटिंग पर जमकर काम किया. और यहां से उन्होंने घरेलू मुकाबलों में और ज्यादा रन बनाए. रिंकू अभी तक खेले 40 प्रथमश्रेणी मैचों में 7 शतक और 19 अर्द्धशतकों से 59.89 के औसत से 2875 रन बना चुका है. इस औसत और अब 5 छक्कों के धमाके के बाद रिंकू भारत ए ही नहीं, एकदम से सीनियर टीम के लिए खेलने के प्रबल दावेदार बन गए हैं.

यह भी पढ़ें:

हार्दिक पांड्या ने किया IPL की आचार संहिता का उल्लंघन, लगा लाखों का जुर्माना

'मोहम्मद शमी से मिलकर फूली नहीं समा रहीं प्रीति ज़िंटा, फैंस ने सोशल मीडिया पर लिए जमकर मज़े

' सट्टेबाज़ी विज्ञापनों में दिखने से मुश्किल में मैकुलम , ECB कर रही जाँच , जानें क्या है मामला

VIDEO: बाकी खबर देखने के लिए हमारा YOU-TUBE चैनल SUBSCRIBE करें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com