INDvsAUS T20: विराट कोहली को आउट करने के लिए खास रणनीति बनाएगी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम खास रणनीति तैयार करेगी.

INDvsAUS T20: विराट कोहली को आउट करने के लिए खास रणनीति बनाएगी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम

विराट कोहली टी20 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके हैं (फाइल फोटो)

खास बातें

  • ऑस्‍ट्रेलिया के विकेटकीपर टिम पेन ने किया खुलासा
  • विराट कोहली को बताया बेहतरीन बल्‍लेबाज
  • कहा-हमें उन्‍हें रन बनाने से रोकना ही होगा
रांची:

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के कप्‍तान विराट कोहली के लिए ऑस्‍ट्रेलिया टीम खास रणनीति तैयार करेगी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले चार टी20 अंतरराष्टीय मैचों में अर्धशतक जमाने वाले कोहली के विकेट को बेशकीमती बताते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन ने यह बात कही. पेन ने यहां जेएससीए स्टेडियम पर कल होने वाले पहले टी20 मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘निश्चित तौर पर विराट बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनका विकेट काफी कीमती है. उनके अलावा भी भारत में कई शानदार बल्लेबाज हैं जिन्हें रन बनाने से रोकना होगा. हम कल हालात देखकर रणनीति बनाएंगे.’

यह भी पढ़ें : जब रांची में हो रही बारिश के बीच विराट कोहली करने लगे डांस

वनडे सीरीज में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन के बारे में पेन ने कहा , ‘भारत ने हमसे बेहतर खेल दिखाया और उन्हें जीत का श्रेय जाता है. लेकिन हम नई ऊर्जा के साथ टी20 में वापसी करेंगे.’ सात साल पहले उंगली में चोट लगने के बाद से पेन छह साल तक राष्ट्रीय टीम से बाहर रहे और बेड हेडिन के बाद मैथ्यू वेड दूसरे नियमित विकेटकीपर हो गए. इस साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम में वापसी की.

वीडियो: टीम इंडिया की जीत में हीरो बने विराट कोहली
पेन ने कहा ‘चोट पर किसी का नियंत्रण नहीं होता. मैंने वापसी के लिये काफी मेहनत की और मुझे गर्व है कि मैं टीम में फिर जगह बना सका.’ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की पिछली विफलता को देखते हुए क्या टीम में बदलाव देखने को मिलेगा, यह पूछने पर उन्होंने कहा , ‘हमें उम्मीद है कि एरोन फिंच और डेविड वार्नर से अच्छी शुरुआत मिलेगी. बल्लेबाजी क्रम में वैसे भी लचीलापन जरूरी है. सभी को अपनी भूमिका के साथ न्याय करना होगा. ’


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com