विज्ञापन
This Article is From Apr 13, 2024

कितने बुरे हाल हो गए जॉनी बैर्यस्टो के, सोशल मीडिया बहुत बुरी तरह से बरसा

Jonny Bairstow: शुरुआती छह ओवरों में बैर्यस्टो के बल्ले पर जंग लगा दिखाई पड़ा. और इस पर जो सोशल मीडिया का गुस्सा उन पर फूटा, वह आपके सामने है. 

कितने बुरे हाल हो गए जॉनी बैर्यस्टो के, सोशल मीडिया बहुत बुरी तरह से बरसा
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में करोड़ों फैंस हर दिन किसी न किसी को तो निशाना बनाते ही हैं. और शनिवार को सोशल मीडिया के निशाने पर आए इंग्लिश आतिशी बल्लेबाज जॉनी बैर्यस्टो, जो दस में से एक-दो बार ही बरसते दिखते हैं, बाकी में गायब हो जाते हैं. राजस्थान रॉयल्स (PBKS vs RR) के खिलाफ जॉनी के हिस्से में एक और विफलता आई. चहल का शिकार होने से पहले पारी शुरू करने आए बैर्यस्टो ने 19 गेंदों पर एक चौके से 15 रन का योगदान दिया, लेकिन वास्तव में आउट होने से पहले ही सोशल मीडिया उनके सिर पर बुरी तरह से सवार हो गया था. और इसकी वजह थी बैर्यस्टो का पावर-प्ले में बहुत ज्यादा धीमा खेलना या पंजाब के लिए स्कोर न बना पाना. शुरुआती छह ओवरों में बैर्यस्टो के बल्ले पर जंग लगा दिखाई पड़ा. और इस पर जो सोशल मीडिया का गुस्सा उन पर फूटा, वह आपके सामने है. 

देखिए कि यह प्रशंसक बैर्य़स्टो की धीमी बल्लेबाजी को लेकर खफा है

यह फैन तो बैर्यस्टो के साथ एक और खिलाड़ी को टीम से बाहर खदेड़ने की मांग कर रहा है

इतनी धीमी बल्लेबाजी होगी, तो सवाल तो उठेंगे ही उठेंगे

चाहे इंग्लैंड के हों,या पंजाब की टीम, हाल बिल्कुल एक जैसे ही हैं

ऐसे मीम्स की कमी नहीं है. जाहिर है कि जब हाल इतना बुरा होगा, तो फिर सोशल मीडिया कहां छोड़ने वाला है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: