IND vs WI: भारत के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर सात विकेट पर 157 रन बनाये. वेस्टइंडीज के लिये निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 43 गेंद में 61 जबकि काइल मायर्स ने 24 गेंद में 31 रन बनाये. भारत के लिये हर्षल पटेल और अपना पहला मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने दो दो विकेट लिये. बता दें कि पूरन ने अपनी पारी में 43 गेंद का सामना किया जिसमें 4 चौके और 5 छक्के जमाए. अपनी पारी में उन्होंने विस्फोटक अंदाज अपनाया. यह पारी पूरन केलिए बेहद ही खास है. क्योंकि कुछ दिन पहले पूरन को आईपीएल ऑक्शन में मोटी रकम मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद फ्रेंचाइजी ने पूरन को 10.75 करोड़ रूपये में खरीदा है. ऐसे में मालामाल बनते ही भारत के खिलाफ पहले टी-20 में पूरन ने तूफानी पारी खेलकर यह भरोसा दिला दिया है कि हैदराबाद ने उनको खरीदने में कोई गलती नहीं की है.
पूरन की बदली किस्मत
बता दें कि जब पूरन को हैदराबाद ने 10.75 करोड़ में खरीदा तो उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के अपने साथियों को पिज्जा पार्टी भी दी थी. अब भारत के खिलाफ पहले टी-20 में पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.
IND vs WI 1st T20I: भुवी ने फेंकी हवा में लहराती हुई धोखा देने वाली गेंद, बल्लेबाज को लगा 'सदमा', देखें Video
पूरन ने केवल 38 गेंद ही अपना अर्धशतक पूरा कर दिया था. यह टी-20 इंटरनेशनल में उनका छठा अर्धशतक है. बता दें कि एक तरफ जहां मैच के दौरान एक छोर से विकेट गिर रहे थे लेकिन दूसरे छोर से पूरन धमाकेदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को बढ़ाते जा रहे थे. पूरन की इस तूफानीपारी ने फैन्स का भी खूब मनोरंजन किया है. बता दें कि कुछ समय से निकोलस अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे. लेकिन हैदराबाद की टीम में आते ही उनकी किस्मत बदल गई है.
पिछले आईपीएल में पूरन रहे थे खराब फॉर्म में
बता दें कि 2021 के आईपीएल में पूरन बिल्कुल खराब फॉ़र्म में थे. पूरन ने 7.72 के औसत के साथ केवल 85 रन बनाए थे. यही कारण था कि पंजाब किंग्स ने उन्हें रिटेन नहीं किया. लेकिन उनकी काबिलियत को देखते हुए मेगा ऑक्शन में हैदराबाद ने मोटी रकम खर्च कर उन्हें टीम में शामिल कर लिया है.
शाहरुख खान ने बताया, मयंक अग्रवाल को नहीं बल्कि इसे बनना चाहिए पंजाब किंग्स का नया कप्तान
सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है तारीफ
निकोलस पूरन की धमाकेदार पारी को देखकर फैन्स सोशल मीडिया पर रिएक्ट कर रहे हैं. यूजर का मानना है कि हैदराबाद फ्रेंचाइजी पूरन की पारी को देखकर मंद-मंद मुस्कुरा रहा होगा.
Most Happiest Person RN #INDvWI #IndvsWI #NicholasPooran pic.twitter.com/244rAD51bZ
— Bhargav Velayudham (@unikboii) February 16, 2022
West Indies post the total of 157 for lose of 7 Wickets in 20 Overs against India in the First T20I match. Nicholas Pooran is the Star for West Indies in this Innings, he scored 61 runs. Ravi Bishnoi & Harshal Patel picked 2 Wickets each for India. #INDvWI
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) February 16, 2022
Well played, Nicholas Pooran - 61 runs from 43 balls including 4 fours and 5 sixes, at one stage WI was struggling by losing 3 wickets in the middle overs. pic.twitter.com/WJQY9fGuut
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 16, 2022
रवि बिश्नोई ने डेब्यू मैच में हासिल किए 2 विकेट
बिश्नोई ने अपने डेब्यू टी-20 इंटरनेशनल मैच में जैसे ही रोस्टन चेस को आउट किया वैसे ही सभी भारतीय खिलाड़ियों ने मिलकर इस युवा स्पिनर को बधाई दी. जिसमें कप्तान रोहित और पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी बधाई देवने में शामिल था. बीसीसीआई ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
जीत के आगे खत्म हुई थकान, अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतकर लौटे यश धुल आते ही पहुंचे स्कूल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं