फिल सिमन्स बोले- जिस तरह से 2017 में हेडिंग्ले टेस्ट वेस्टइंडीज जीती थी उसी तरह का परफॉर्मेंस इस बार भी करने की होगी कोशिश

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स (Phil Simmons) ने कहा 2017 में हेडिंग्ले टेस्ट में मिली जीत से प्रेरणा लेते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शुरू से बढ़त लेने का प्रयास करना चाहिए

फिल सिमन्स बोले- जिस तरह से 2017 में हेडिंग्ले टेस्ट वेस्टइंडीज जीती थी उसी तरह का परफॉर्मेंस इस बार भी करने की होगी कोशिश

हम 2017 हेडिंग्ले जीत से प्रेरणा ले रहे हैं, अच्छी शुरूआत करने की जरूरत: वेस्टइंडीज कोच सिमन्स

खास बातें

  • 8 जुलाई को मैनचेस्टर में खेला जाएगा पहला टेस्ट मैच
  • 2017 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हेडिंग्ले टेस्ट में हराया था
  • वेस्टइंडीज कोच बोले- फिर से वहीं परफॉर्मेंस दोहराने की जरूरत

वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमन्स (Phil Simmons) ने कहा कि उनकी टीम को शुरूआती झटकों से बचना होगा जिससे अकसर विदेशों में उसका अभियान प्रभावित होता है और उसे 2017 में हेडिंग्ले टेस्ट में मिली जीत से प्रेरणा लेते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला में शुरू से बढ़त लेने का प्रयास करना चाहिए. वर्ष 2017 में पिछले टेस्ट दौरे पर बल्लेबाजी में विफलता के कारण बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ शुरूआती मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 209 रन से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन वेस्टइंडीज ने दूसरे टेस्ट में शानदार वापसी करके हेंडिग्ले में 322 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट से जीत हासिल की थी. सिमन्स ने ‘क्रिकेट, ऑन द इनसाइड' वेबीनार में शुक्रवार को कहा, ‘‘हम उससे प्रेरणा ले रहे हैं. हेडिंग्ले से पहले टेस्ट मैच काफी खराब रहा था और हम जब भी दौरों पर जाते हैं, ऐसा लगभग ज्यादातर होता है.हम सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि उस हारने वाले मैच को याद ही नहीं करें और हम सही तरीके से शुरूआत करें. उन्होंने कहा, हम दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट टीमों में से एक के खिलाफ खेल रहे हैं और हमें फ्रंटफुट से शुरूआत करने की जरूरत है.

हम हेडिंग्ले की यादों को वापस लाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि हम जोश से भरे रहें. 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला से कोरोना वायरस के कारण लगे ब्रेक के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट बहाल होगा. पहला टेस्ट आठ जुलाई से साउथम्पटन के एजेस बाउल में जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में शुरू होगा.

गौरतलब है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच अबतक 157 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें 49 टेस्ट मैचों में जीत इंग्लैंड को मिली है तो वहीं दूसरी ओर 57 टेस्ट मैचों में जीत वेस्टइंडीज की टीम को मिली है. इस बार कोरोना वायरस के माहौल में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम किस तरह का क्रिकेट खेलती है यह देखने वाली बात होगी.     

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.