बेंगलुरु:
भारत दौरे पर आई वेस्टइंडीज-ए क्रिकेट टीम ने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को हुए तीसरे अनाधिकारिक एकदिवसीय मैच में भारत-ए को 45 रन से मात देकर तीन मैचों की शृंखला 2-1 से जीत ली। किर्क एडवर्ड्स (104) वेस्टइंडीज-ए की जीत के नायक रहे।
वेस्टइंडीज-ए से मिले 313 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत-ए टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 267 रन ही बना सकी।
बड़े स्कोर का दबाव हालांकि भारत-ए पर शुरुआत में नहीं दिखा लेकिन रॉबिन उथप्पा (27) के कुल योग 46 पर रन आउट होने और इसी स्कोर पर नमन ओझा के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के कारण जरूर दबाव कुछ बढ़ गया।
इसके बाद हालांकि बाबा अपराजित (78) और कप्तान युवराज सिंह (61) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 112 रनों की साझेदारी से भारत-ए मजबूत स्थिति में आता लग रहा था। लेकिन युवराज और अपराजित के बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज भारत-ए के लिए विजयी पारी नहीं खेल सका।
युवराज 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स का शिकार हुए। युवराज ने 59 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके तथा तीन छक्के लगाए। युवराज अपनी कप्तानी में भारत-ए को शृंखला तो नहीं जिता पाए, लेकिन युवराज के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन से जरूर उनके प्रशंसक काफी खुश हैं।
अपराजित को 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर वीरासामी परमौल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अपराजित ने 96 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया।
विनय कुमार (नाबाद 37) ने आखिरी ओवरों में भारत-ए के लिए संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन आखिर में विशाल हो चुके रन रेट को वह भी पार नहीं कर सके। भारत-ए के लिए आवश्यक रन गति एक समय 20 पर पहुंच गई तथा उसे आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 62 रनों की दरकार थी। वेस्टइंडीज-ए के लिए परमौल ने तीन और कुमिंस ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज-ए ने सधी हुई शुरुआत की। शतक लगाने वाले एडवर्ड्स ने 104 गेंदों की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकत ने 55 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन वह न तो एडवर्ड्स को शतक से रोक सके और न ही लियोन जानसन (54) को तेज अर्द्धशतक लगाने से।
लियोन ने 42 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान कीरन पॉवेल ने 40 रनों की आकर्षक पारी खेली। 3 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाने वाले कीरन ने आंद्रे फ्लेचर (28) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।
दूसरे मैच में शतक लगाकर अपनी टीम की जीत तय करने वाले जोनाथन कार्टर ने भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। कार्टर और एडवर्ड्स ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई।
कार्टर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया। ड्वेन थामस ने 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से 21 रन बनाए। भारत-ए की ओर से शाहबाज नदीम ने भी दो विकेट हासिल किए।
वेस्टइंडीज-ए से मिले 313 के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत-ए टीम निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट पर 267 रन ही बना सकी।
बड़े स्कोर का दबाव हालांकि भारत-ए पर शुरुआत में नहीं दिखा लेकिन रॉबिन उथप्पा (27) के कुल योग 46 पर रन आउट होने और इसी स्कोर पर नमन ओझा के बिना खाता खोले पवेलियन लौटने के कारण जरूर दबाव कुछ बढ़ गया।
इसके बाद हालांकि बाबा अपराजित (78) और कप्तान युवराज सिंह (61) के बीच तीसरे विकेट के लिए हुई 112 रनों की साझेदारी से भारत-ए मजबूत स्थिति में आता लग रहा था। लेकिन युवराज और अपराजित के बाद कोई भी अन्य बल्लेबाज भारत-ए के लिए विजयी पारी नहीं खेल सका।
युवराज 30वें ओवर की दूसरी गेंद पर एश्ले नर्स का शिकार हुए। युवराज ने 59 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके तथा तीन छक्के लगाए। युवराज अपनी कप्तानी में भारत-ए को शृंखला तो नहीं जिता पाए, लेकिन युवराज के बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन से जरूर उनके प्रशंसक काफी खुश हैं।
अपराजित को 33वें ओवर की आखिरी गेंद पर वीरासामी परमौल ने क्लीन बोल्ड कर दिया। अपराजित ने 96 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया।
विनय कुमार (नाबाद 37) ने आखिरी ओवरों में भारत-ए के लिए संभलकर खेलने की कोशिश की, लेकिन आखिर में विशाल हो चुके रन रेट को वह भी पार नहीं कर सके। भारत-ए के लिए आवश्यक रन गति एक समय 20 पर पहुंच गई तथा उसे आखिरी तीन ओवरों में जीत के लिए 62 रनों की दरकार थी। वेस्टइंडीज-ए के लिए परमौल ने तीन और कुमिंस ने दो विकेट हासिल किए।
इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज-ए ने सधी हुई शुरुआत की। शतक लगाने वाले एडवर्ड्स ने 104 गेंदों की पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए। भारत की ओर से जयदेव उनादकत ने 55 रन देकर पांच विकेट लिए लेकिन वह न तो एडवर्ड्स को शतक से रोक सके और न ही लियोन जानसन (54) को तेज अर्द्धशतक लगाने से।
लियोन ने 42 गेंदों पर चार चौके और तीन छक्के लगाए। कप्तान कीरन पॉवेल ने 40 रनों की आकर्षक पारी खेली। 3 गेंदों पर चार चौका और एक छक्का लगाने वाले कीरन ने आंद्रे फ्लेचर (28) के साथ पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की।
दूसरे मैच में शतक लगाकर अपनी टीम की जीत तय करने वाले जोनाथन कार्टर ने भी 35 रनों की उपयोगी पारी खेली। कार्टर और एडवर्ड्स ने चौथे विकेट के लिए 93 रनों की साझेदारी निभाई।
कार्टर ने 38 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और एक छक्का लगाया। ड्वेन थामस ने 13 गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के की सहायता से 21 रन बनाए। भारत-ए की ओर से शाहबाज नदीम ने भी दो विकेट हासिल किए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं