सरफराज की कप्तानी में पाकिस्तान टीम चैंपियंस ट्रॉफी चैंपियन बनी थी (फाइल फोटो)
दुबई:
चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है. श्रीलंका के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज में टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उसने 4-0 की अजेय बढ़त बना ली है. पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद का कहना है कि उनकी टीम की गेंदबाजी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के रूप में विकसित हुई है. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में मिली अजेय बढ़त का श्रेय सरफराज ने हसन अली जैसे गेंदबाजों को दिया है, जिन्होंने हाल ही में आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया है.
यह भी पढ़ें : सरफराज का खुलासा, 'श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान बुकी ने पेशकश की थी '
पाकिस्तान की गेंदबाजी को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाने के बारे में सरफराज ने कहा, "हां, आप कह सकते हैं। जिस प्रकार से गेंदबाज चैम्पियंस ट्रॉफी से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उसमें देखा जाए, तो हमने किसी भी टीम को 240 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं और बाद में इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है. हम अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी."
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस समय पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. ऐसे में युवा प्लेयर्स का यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. सरफराज अहमद ने हाल ही में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दौरान एक सटोरिये की ओर से उनके समक्ष पेशकश की गई थी. सरफराज के अनुसार, उन्होंने न केवल इस पेशकश को ठुकरा दिया बल्कि इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई के अधिकारियों को दी थी.(इनपुट: एजेंसी)
यह भी पढ़ें : सरफराज का खुलासा, 'श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान बुकी ने पेशकश की थी '
पाकिस्तान की गेंदबाजी को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ माने जाने के बारे में सरफराज ने कहा, "हां, आप कह सकते हैं। जिस प्रकार से गेंदबाज चैम्पियंस ट्रॉफी से ही अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं, उसमें देखा जाए, तो हमने किसी भी टीम को 240 से अधिक रन नहीं बनाने दिए हैं और बाद में इस लक्ष्य को भी हासिल कर लिया है. हम अच्छी गेंदबाजी भी कर रहे हैं और बल्लेबाजी भी."
वीडियो: गावस्कर बोले, निडर गेंदबाज हैं कुलदीप और चहल
गौरतलब है कि पाकिस्तान की टीम इस समय पुनर्निर्माण के दौर से गुजर रही है. ऐसे में युवा प्लेयर्स का यह प्रदर्शन तारीफ के काबिल है. सरफराज अहमद ने हाल ही में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि दुबई में श्रीलंका के खिलाफ मौजूदा वनडे सीरीज के दौरान एक सटोरिये की ओर से उनके समक्ष पेशकश की गई थी. सरफराज के अनुसार, उन्होंने न केवल इस पेशकश को ठुकरा दिया बल्कि इस मामले की जानकारी भ्रष्टाचार निरोधक और सुरक्षा इकाई के अधिकारियों को दी थी.(इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं