विज्ञापन
This Article is From Nov 18, 2022

युवा फैन ने डेविड वार्नर से मांगी टी-शर्ट, वार्नर ने ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो

टेलीविजन पर संदेश देखकर वॉर्नर (Warner) को हंसते हुए देखा जा सकता था और फिर उन्होंने बच्चे के लिए भी संदेश दिया

युवा फैन ने डेविड वार्नर से मांगी टी-शर्ट, वार्नर ने ऐसे दिया जवाब, देखें वीडियो
वार्नर ने यह लाईन कागज के एक टुकड़े पर लिखी

Aus vs Eng: पैट कमिंस (Pat Cummins) की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलिया टीम (Australia) ने इंग्लैंड (England) के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला की सही शुरुआत की क्योंकि उन्होंने श्रृंखला का पहला मैच छह विकेट से जीता था. इंग्लैंड के  डेविड मालन  (Dawid Malan) ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए  134 रन बनाए जिसकी मदद से इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 287 का स्कोर बनाया, लेकिन सपाट बैटिंग पिच पर गेंदबाज़ो के लिहाज से ये स्कोर इंग्लैंड के लिए डिफेंड करने के लायक नहीं था. ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए ये कोई मुश्किल लक्ष्य नहीं था जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया 3.1 ओवर शेष रहते लक्ष्य तक पहुँच गई थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "यह शानदार टीम प्रदर्शन था"हम यहां वास्तव में नए सिरे से आए और इसमें वापस आने के इच्छुक हैं"

मैच के दौरान एक दिलचस्प घटना घटी, एक युवा प्रशंसक को हवा में इस संदेश के साथ "डेविड वार्नर क्या मुझे आपकी शर्ट मिल सकती है?" एक प्लेकार्ड पकड़े हुए देखा जा सकता था, टेलीविजन पर संदेश देखकर वॉर्नर को हंसते हुए देखा जा सकता था और फिर उन्होंने बच्चे के लिए भी संदेश दिया "एक मार्नस से प्राप्त करें," वार्नर ने यह लाईन कागज के एक टुकड़े पर लिखी थी. मार्नस लबसचगने जो उनके बगल में बैठे थे, वो अपनी हंसी नहीं रोक पाए. ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के आक्रमण को हल्का करने का काम किया था और शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज नियंत्रण में थे क्योंकि डेविड वार्नर और ट्रैविस हेड दोनों ने चौतरफा हमला किया था उन्होंने सिर्फ 88 गेंदों में शतकीय साझेदारी की.
एएफपी इनपुट्स के साथ.

यह भी पढ़े-

* Nz vs Ind 1st T20I: इस फाइनल XI के साथ मैदान पर उतरेंगे भारत और न्यूजीलैंड, जानें मौसम और पिच का मिजाज भी

“..मोहम्मद रिज़वान का रिकॉर्ड खतरे में, सूर्य कुमार यादव कर सकते हैं बड़ा कारनामा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com