विज्ञापन

WATCH: "क्या कैच है भाई साहब", सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिचा घोष का कैच, आंखें खुली रह गईं फैंस की

Richa Ghosh: भारतीय फील्डिंग के दौरान चर्चा दो ही बातों की रही. पहली आशा शोभना के दो कैच छोड़ने की, लेकिन रिचा घोष के कैच ने इस चर्चा को बेहतरीन कैच से कम कर दिया

WATCH: "क्या कैच है भाई साहब", सोशल मीडिया पर वायरल हुआ रिचा घोष का कैच, आंखें खुली रह गईं फैंस की
Richa Ghosh: रिचा घोष के इस कैच के चर्चे सोशल मीडिया पर जोर-शोर से हैं
नई दिल्ली:

सऊदी अरब में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में बुरी तरह मुंह ही खाने के बाद अपने दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान महिला टीम को 105 रनों पर रोक दिया. फील्डिंग के दौरान भारतीय टीम के लिए दिन मिला-जुला रहा. जहां आशा शोभना ने दो आसान कैच टपकाए, तो विकेटकीपर रिचा घोष ने पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना (13) का ऐसा बेहतरीन कैच लपका कि यह देखते ही देखते वायरल हो हो गया. पाकिस्तानी बल्लेबाज भारतीय बॉलरों के खिलाफ ज्यादा आजादी नहीं सकीं और पाकिस्तान टीम ने कोटे के 20 ओवरों में 8 विकेट पर 105 रन बनाए. लेकिन इससे ज्यादा चर्चा फैंस और सोशल मीडिया पर आशा के कैच छोड़ने, तो रिचा घोष के सुपर कैच की रही. 

आधिकारिक प्रसार स्टार-स्पोर्ट्स ने भी कैच की तारीफ करते हुए वीडियो पोस्ट करने में देर नहीं लगाई

देखिए कि पंजाब किंग्स किस खूबसूरत अंदाज में कैच को पेश किया है

बहुत ही आला दर्जे का कैच...जी खुश हो गया चाहने वालों का

धोनी जैसा तो नहीं, लेकिन हां जादुई कैच जरूर देखने को मिला..सोशल मीडिया पर इसके खूब चर्चे हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com